रिजर्व बैंक को मिली बम से उड़ाने की धमकी
महाराष्ट्र। भारतीय रिजर्व बैंक को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। रिजर्व बैंक की वेबसाइट पर गुरुवार की दोपहर को रूसी भाषा में धमकी भरा ई-मेल आया। माता रमाबाई मार्ग पुलिस स्टेशन में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। धमकी के बाद मुंबई पुलिस अलर्ट पर है। ईधर, दिल्ली के 6 स्कूलों को शुक्रवार सुबह बम से उड़ाने की धमकी वाले ईमेल मिले। इनमें डीपीएस , सलवान स्कूल और कैंब्रिज स्कूल शामिल हैं। फायर ब्रिगेड और पुलिस के जवान इन स्कूलों की जांच करने पहुंच गए हैं। हालांकि, अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। 5 दिन पहले भी करीब 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल मिला था, जिसके बाद बच्चों को वापस घर भेज दिया गया था। मेल भेजने वाले ने बम विस्फोट न करने के बदले 30 हजार अमेरिकी डॉलर मांगे थे। यह पहला मौका नहीं है, जब दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। मई 2024 में भी 150 से ज्यादा स्कूलों में बम ब्लास्ट की धमकी से जुड़े ईमेल आए थे।