सीएम के ओएसडी ने कांग्रेस नेता केके मिश्रा के खिलाफ करवाई एफआईआर : मित्रा ने कहा – धन्यवाद सरकार

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ओएसडी लक्ष्मण सिंह मरकाम ने कांग्रेस नेता केके मिश्रा और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने ईमानदार अधिकारी की छवि धूमिल करने की धाराओं के साथ ही एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। केके मिश्रा ने लक्ष्मण सिंह मरकाम पर शिक्षक भर्ती परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक करने का आरोप लगाया था।

एसटी- एससी एक्ट के तहत मामला दर्ज

राजधानी भोपाल के अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण थाने में मुख्यमंत्री के उप-सचिव लक्ष्मण सिंह मरकाम की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। इसमें केके मिश्रा समेत अन्य लोगों को आरोपी बनाया गया है। शिकायत में फरियादी ने अपने नाम से जुड़ी आपत्तिजनक सामग्री को सोशल मीडिया पर अपलोड करने से छवि धूमिल होने की बात कही है।

केके मिश्रा बोले – धन्यवाद सरकार

एफआईआर दर्ज होते ही कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने शिवराज सरकार पर तंज कसते हुए धन्यवाद कहा है। उन्होंने ट्वीट किया ‘धन्यवाद सरकार।

क्या है मामला

बता दें मध्य प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री व मीडिया प्रभारी केके मिश्रा ने कहा था कि ऑनलाइन परीक्षा का प्रश्न पत्र सीएम के ओएसडी के मोबाइल में मिला है।