रेल और बस स्टैंड पर भी मिलेगी महाकाल की लड्डू प्रसादी, लगाई जाएंगी मशीनें
उज्जैन। बाबा महाकाल का लड्डू प्रसादी अब मंदिर में हाईटेक मशीन से श्रद्धालुओं को 24 घंटे मिलने लगा हैं। मंदिर समिति अब जल्द ही इन मशीनों को उज्जैन के बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर भी इंस्टाल करवाने जा रही हैं। जल्द ही करीब 10 मशीनों के आॅर्डर कोयंबटूर की फाइव जी कम्पनी को दिए जाएंगे। बता दें महाकाल मंदिर में लगी आधुनिक लड्डू मशीन में बार कोड स्कैन करते ही लड्डू प्रसादी का पैकेट मशीन से बाहर निकल जाता है। इस मशीन से भक्तों को 24 घंटे लड्डू प्रसादी मिल जाता है। प्रशासक गणेश धाकड़ ने बताया कि उज्जैन स्टेशन पर रुकने वाली ट्रेनों के यात्री भी महाकाल का प्रसाद अपने साथ ले जा सकेंगे, नई मशीन आने के बाद कुछ मशीनों को महाकाल मंदिर परिसर में भी इंस्टाल करवाया जाएगा।