महाकाल के लड्डू प्रसाद की मशीन अब रेल और बस स्टैंड पर लगेगी – देश भर के यात्री स्टेशन पर ले सकेंगे बाबा का प्रसाद, 10 मशीन होगी ऑर्डर
दैनिक अवंतिका उज्जैन।
ज्योतिर्लिंग महाकाल के लड्डू प्रसाद की मशीन
अब रेल और बस स्टैंड पर लगाने की तैयारी की जा रही है इससे देश भर के यात्री स्टेशन पर ही बाबा का प्रसाद ले सकेंगे। मंदिर समिति इसके लिए 10 मशीन और ऑर्डर कर रही है। कोयंबटूर की फाइव जी कंपनी से ये मशीन ली जाएगी। अभी कुछ दिन पहले ही मंदिर समिति ने इस तरह की एक मशीन मंदिर परिसर में लगाई है जिसे चालू कर दिया गया है और श्रद्धालु यहां से लड्डू प्रसाद भी प्राप्त कर रहे हैं। यह हाईटेक मशीन मोबाइल से पेमेंट करने के बाद दिए गए ऑर्डर अनुसार श्रद्धालुओं को लड्डू प्रसाद का पैकेट सप्लाई करती है। संभवतः देश में इस तरह से प्रसाद विक्रय की हाईटेक व्यवस्था करने वाला महाकाल पहला मंदिर है। अब मंदिर समिति आने वाले समय में इस तरह की मशीन रेलवे व बस स्टैंड पर लगाने की तैयारी कर रही है ताकि देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं को स्टेशन पर ही बाबा महाकाल के लड्डू प्रसाद उपलब्ध हो जाए।
पहली मशीन मंदिर परिसर में
लगाकर प्रयोग किया जो सफल
समिति ने सबसे पहले परिसर में इस तरह की एक मशीन लगाकर प्रसाद विक्रय का प्रयोग किया जो की सफल रहा है। मशीन का श्रद्धालु प्रतिदिन उपयोग कर लड्डू प्रसाद प्राप्त कर रहे हैं। उसके बाद ही अब इस व्यवस्था को और विस्तारित करने का निर्णय लिया गया है।
उज्जैन के नानाखेड़ा, देवास गेट बस
स्टैंड व रेलवे स्टेशन पर लगाएंगे मशीन
महाकाल मंदिर समिति के प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ ने बताया कि मंदिर परिसर में पहली मशीन का प्रयोग सफल रहा है। इसको देखते हुए अब इस तरह की और मशीन ऑर्डर की जा रही है जो की उज्जैन के रेलवे स्टेशन सहित नानाखेड़ा व देवास गेट बस स्टैंड पर लगाई जाएगी तथा कुछ मशीन मंदिर परिसर में भी लगाएंगे ताकि श्रद्धालु सुलभता के साथ 24 घंटे महाकाल का प्रसाद प्राप्त कर सके।