शीतलहर हुई शुरू, तापमान में आई कमी, जंगल में ताशपत्ती से खेल रहे थे जुआं
उज्जैन। मादक पदार्थ तस्करी और बेचने के मामलों में शामिल लोगों की धरपकड़ का अभियान पुलिस द्वारा जिले में चलाया जा रहा है। शुक्रवार को चिमनगंज थाना पुलिस ने एक युवक को घेराबंदी कर हिरासत में लिया है। जो मादक पदार्थ तस्करी में शामिल होना बताया जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि हिरासत में आया युवक लोहे के पुल क्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति से जुड़ा है और मादक पदार्थ सप्लाय करने का काम करता है। युवक प्रतिष्ठित परिवार से जुड़ा होना भी सामने आ रहा है। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और मादक कारोबार से जुड़े लोगों की जानकारी जुटा रही है। फिलहाल मामले को लेकर पुलिस कुछ स्पष्ष्ट नहीं कर रही है। संभावना है कि बड़ी सफलता मिलने पर मामले का खुलासा किया जाय
उज्जैन। रेलवे स्टेशन पर 6 दिसंबर को बाइक से आये बदमाशों ने चाकू लहराकर दहशत फैलाई थी। बदमाशों ने रिक्शा चालक राहुल नरेनिया पर हमला करने का प्रयास किया था। राहुल ने अपनी टीशर्ट उतार दी थी और जान बचाकर जीआरपी थाने पहुंचा था। जहां पुलिस ने मामले में शिकायती आवेदन लेकर जांच का आश्वासन दिया था। बदमाशों की दहशतगर्दी का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था। जीआरपी ने 6 दिन बाद मामले में बदमाश मोहन बिला और उसके साथियों के खिलाफ राहुल की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर लिया है। जीआरपी थाना प्रभारी का कहना था कि जल्द ही बदमाश और उसके साथियों को गिरफ्तार किया जायेगा।
जंगल में ताशपत्ती से खेल रहे थे जुआं
उज्जैन। भाटपचलाना थाना क्षेत्र के रुनीजा स्थित कटिंग मगरा जंगल में ताश पत्ती से जुआ खेला जा रहा था। पुलिस को खबर मिली तो जंगल में घेराबंदी की गई। जुआ खेलने वालों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने सभी को दबोच लिया। उनके पास से ताश पत्ती की 2 गड्डी के साथ 8 हजार 700 रुपए नगद बरामद किये गये। पुलिस के अनुसार सभी के खिलाफ जुआ एक्ट अधिनियम की धारा 13 में प्रकरण दर्ज किया गया है।
उज्जैन। उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी के बाद हवा का रूख प्रदेश की ओर बना हुआ है। शुक्रवार को 8 से 10 किलो मीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चली हवा के बाद शीतलहर महसूस हुई। ठंडी हवा चलने से अधिकतम तापमान में 3 डिग्री की गिरावट आ गई। तापमान 23 डिग्री दर्ज किया गया है। इससे पहले गुरूवार-शुक्रवार रात न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे चला गया था। शीतलहर चलने के बाद सुबह 57 और शाम को आर्द्रता का प्रतिशत 35 दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में ठिठुÞरन भरी हवा चलने का अनुमान जताया है।