1.60 करोड़ की ठगी का आरोपी कम्प्यूटर क्लास संचालक पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार
इंदौर। शेयर करोबारी महिला को डिजिटल अरेस्ट कर 1.60 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी में पुलिस ने पश्चिम बंगाल से कम्प्यूटर क्लास संचालक को गिरफ्तार किया है। गैंग के मास्टरमाइंड के कहने पर उसने एक ही दिन में 2000 किमी दूर पहुंच 1.93 करोड़ रुपए ठगी की राशि का ट्रांजेक्शन किया था। डीसीपी आरके त्रिपाठी ने बताया, टीम ने आरोपी अभिषेक (38) पिता तपन कुमार चक्रवर्ती निवासी कूचबिहार (प. बंगाल) को गिरफ्तार किया है। उसने बताया कि वह मूलत: बांग्लादेश-असम बॉर्डर का रहने वाला है। एमजीएम कम्प्यूटर्स क्लास का संचालक है। डिजिटल अरेस्ट गैंग से कोलकाता के होटल में मुलाकात हुई थी। गैंग के साथ मिलकर बैंक ऑफ महाराष्ट्र के स्वयं के करंट खाते का इस्तेमाल किया। जब ट्रांजेक्शन लिमिट कम थी तो पिता के नाम फर्जी फर्म बनाकर बंधन बैंक में करंट खाता खुलवाया। उक्त खाते की ट्रांजेक्शन लिमिट करोड़ों में थी। उसे पहले लखनऊ का कहा, फिर पुणे भेजा। पुणे में गैंग सदस्य अभिषेक को एक होटल में ले गए, जहां डिजिटल अरेस्ट ठगी का संपूर्ण सेटअप लगा था। वहां गैंग के सदस्य देशभर के लोगों से डिजिटल अरेस्ट की वारदात कर ठगी का पैसा अभिषेक के खाते में ट्रांसफर करवा रहे थे। 1.93 करोड़ उसके खाते से अन्य खातों में भेजे गए।