पटना में एनकाउंटर, गैंगस्टर अजय राय ढेर, STF ने सरेंडर करने को कहा तो फायरिंग की, एक इंस्पेक्टर भी घायल
पटना । पटना में हुए एनकाउंटर में छपरा जिले का रहने वाला मोस्ट वांटेड क्रिमिनल अजय राय उर्फ काका मारा गया है। मुठभेड़ के दौरान दोनों तरफ से 12 राउंड से अधिक फायरिंग हुई। जक्कनपुर थाना के संजय नगर में रोड नंबर 10 में शुक्रवार की रात पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें एसटीएफ के इंस्पेक्टर दिवाकर को भी गोली लगी है। दिवाकर का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है दरअसल, STF को यह सूचना मिली थी कि कुख्यात अजय राय संजय नगर इलाके में नाम बदल कर खुद को ठेकेदार बता कर रह रहा था। वो किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। टीम मौके पर पहुंची और अजय राय को सरेंडर करने को कहा। वहां अजय के अलावा दो और अपराधी थे। दोनों भाग गए, लेकिन अजय ने पुलिस पर गोली चला दी। उसके बाद एसटीएफ ने मोर्चा संभाला और गोलियां चलानी शुरू कर दी। अजय को चार गोली लगी। गंभीर हालत में अजय राय को एनएमसीएच ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।