ईडी ने उज्जैन पुलिस की एफआईआर के बाद 31 लाख कैश और 8 करोड़ का इन्वेस्टमेंट पकड़ा
भोपाल। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) इंदौर ने इंदौर, उज्जैन और लुधियाना में क्रिकेट, टेनिस में सट्टेबाजी के मामले में सर्चिंग के बाद 31 लाख रुपए कैश और 8 करोड़ रुपए के फिक्स डिपॉजिट और म्यूचुअल फंड में निवेश का खुलासा किया है। उज्जैन पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर के एक मामले में यह कार्रवाई कर आॅनलाइन सट्टेबाजी में लिप्त 5 लोगों के खिलाफा यह कार्रवाई की गई है। ईडी के अनुसार आॅनलाइन सट्टेबाजी के संबंध में मनी लॉन्ड्रिंग अधिनियम (पीएमएलए), 2002 के अंतर्गत की गई कार्रवाई में अभी और खुलासे हो सकते हैं। इंदौर ईडी ने 12 दिसंबर को मध्य प्रदेश के उज्जैन पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर के आधार पर जांच शुरू की है। इसमें अवैध क्रिकेट, टेनिस सट्टेबाजी को लेकर जांच की जा रही है। ईडी की जांच में पता चला है कि पीयूष चोपड़ा नाम के एक व्यक्ति ने उसके अन्य सहयोगियों के साथ क्रिकेट में सट्टेबाजी कर अवैध आमदनी हासिल की है। इसके लिए फर्जी दस्तावेजों के जरिए खरीदे गए सिम कार्डों का इस्तेमाल किया गया है और बड़े पैमाने पर संचालन किया जा रहा है। ईडी की पूछताछ में पीयूष चोपड़ा ने सट्टेबाजी की पुष्टि की है और बताया है कि, वेबसाइट पर दांव लगाते थे। ईडी को जांच में वह सेटअप और कर्मचारी भी मिल गए हैं जो वेबसाइट पर दाव लगाने में उपयोग में लाए जा रहे थे।