इंदौर में पकड़ाई आनलाइन सट्टा गैंग, मंदसौर के आठ युवक गिरफ्तार
इंदौर। इंदौर क्राइम ब्रांच ने आनलाइन सट्टा खिलाने वाले 8 युवकों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 29 मोबाइल, 6 लैपटॉप, 13 चेकबुक-पासबुक और करोड़ों का हिसाब-किताब मिला है। क्राइम ब्रांच ने मानवता नगर के एक मकान में दबिश दी थी। यहां कुछ संदिग्ध लोग मिले। उनके पास से लैपटॉप, मोबाइल फोन और कई बैंकों की पासबुक-चेकबुक रखी थी। उन्हें आनलाइन गेमिंग सट्टे के फोन और मैसेज आ रहे थे। पकड़ाए गए आरोपियों में परिक्षीत लोहार (26) निवासी ग्राम दलौदा, जिला मंदसौर, रोशन लालवानी (20), विजय विश्वकर्मा (22), अभिषेक यादव (26), रुचित सिंह(25), राजेश कोतक (19), प्रफुल्ल सोनी (29), महेंद्र सिंह (28) सभी जिला मंदसौर के रहने वाले हैं। क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया आनलाइन गेमिंग सट्टा संचालित करने के संबंध में वैध दस्तावेज भी आरोपियों के पास नहीं थे। वे लोग जिन व्यक्तियों को सट्टा लगाना रहता है उसके पेमेंट अलग-अलग खातों में डलवाकर रॉक वेबसाइट की आईडी एवं पासवर्ड देते हैं।