ज्योतिर्लिंग महाकाल को मिला प्रयाग महाकुंभ का आमंत्रण – यूपी सरकार के दो मंत्री उज्जैन आए, मंदिर पहुंचकर लेटर हेड पर लिखकर बाबा को अर्पित किया
दैनिक अवंतिका उज्जैन। नए 2025 के जनवरी में प्रयागराज में शुरू होने वाले महाकुंभ का आमंत्रण ज्योतिर्लिंग महाकाल को भी प्राप्त हो गया है। शनिवार को यूपी सरकार के दो मंत्री उज्जैन आए व उन्होंने मंदिर पहुंचकर भगवान महाकाल के दर्शन कर लेटर पेड पर लिखा आमंत्रण पंडे-पुजारियों को देकर गर्भगृह में अर्पित किया। प्रयागराज में सदी का सबसे बड़े महाकुंभ लगने जा रहा है। इस महाकुंभ में भगवान महाकाल को भी यूपी सरकार की ओर से न्योता आया है। इसे देने के लिए सरकार की ओर से वहां के जल शक्ति विभाग के मंत्री स्वतंत्र सिंह और मंत्री दिनेश सिंह यहां पहुंचे और लेटर पेड पर आमंत्रण लिखकर पीले चावल भी चढ़ाए। दोनों मंत्रियों ने गर्भगृह के बाहर से खड़ होकर भगवान महाकाल के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। पुजारी अर्पित गुरु ने उनका पूजन संपन्न कराया। 13 जनवरी से शुरू होगा यह महाकुंभ, 40 करोड़ लोग उमड़ेंगे 13 जनवरी 2025 से प्रयागराज में यह महाकुंभ लगने जा रहा है। जिसमें दुनिया भर से करीब 40 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान हैं। इसलिए इसे सदी का सबसे बड़ा मेला कहा जा रहा है।महाकुंभ निर्वघ्न संपन्न हो इसके लिए यूपी सरकार के दोनों मंत्रियों ने महाकाल के दरबार में पहुंचकर प्रार्थना की। इसके बाद वे शक्तिपीठ हरसिद्धि, प्रसिद्ध मंगलनाथ और काल भैरव मंदिर भी पहुंचे और वहां भी दर्शन-पूजन कर महाकुंभ का आमंत्रण दिया। मीडिया से बोले – पूरे उज्जैन को आमंत्रण है महाकुंभ कामीडिया से चर्चा में मंत्री स्वतंत्र सिंह ने कहा कि प्रयागराज में होने महाकुंभ में महाकाल की नगरी के समस्त उज्जैन वासी भी आमंत्रित है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की ओर से उन्होंने सभी को महाकुंभ में आकर धर्म लाभ लेने का अनुरोध किया है।