गाड़ी में ऊपरी भरी लौकी, नीचे छुÞपा रखी थी शराब -पुलिस की रिमांड पर पिकअप चालक-क्लीनर

0

उज्जैन। अवैध शराब में लिप्त बदमाशों द्वारा परिवहन के कई तरीके अपनाये जा रहे है। शुक्रवार-शनिवार रात पिकअप गाड़ी में ऊपर लौकी की सब्जी भरी गई थी। उसके नीचे शराब की पेटियां छुपा रखी थी। पुलिस ने चालक और क्लीनर को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिये रिमांड पर लिया है।
भाटपचलाना थाना पुलिस रात में रूनीजा स्टेशन रोड फंटा पर वाहनों की चैकिंग कर रही थी। 11 बजे के लगभग रतलाम की ओर से सफेद रंग की पिकअप क्रमांक एमपी 39 जी 3743 आती दिखाई दी। थाना प्रभारी सत्येन्द्रसिंह चौधरी, एएसआई सुनील  परमार, सज्जनसिंह बुंदेला ने टीम के साथ गाड़ी को रोका। उसमें चालक मोहसीन पिता मुबारिक मुल्तानपुरा मंदसौर और क्लीनर अनवर पिता सलामउद्दीन निवासी ग्राम बोतलगंज मंदसौर सवार थे। दोनों से पूछताछ की गई। उन्होने सब्जी लेकर आने की बात कहीं। पुलिस टीम ने गाड़ी को चैक किया। उसमें लौकी भरी थी, लेकिन सोयाबीन का भूसा भी था। दोनों एक साथ होने पर जानकारी ली तो चालक हड़बड़ाने लगा। शंका होने पर तलाशी शुरू की गई, भूसे के नीचे से 10 पेटी शराब की बरामद हो गई। मामला अवैध शराब परिवहन का होने पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया और आबकारी एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया। उनके पास से मिली देशी शराब 40 हजार और पिकअप की कीमत 5 लाख रूपये होना सामने आई है। थाना प्रभारी चौधरी ने बताया कि शनिवार दोपहर दोनों को कोर्ट में पेश किया गया था। पूछताछ के लिये 2 दिनों का रिमांड लिया गया है। दोनों का अपराधिक रिकार्ड तलाशने पर मंदसौर में दोनों के खिलाफ गौवंश वध प्रतिषेध के साथ जुआ एक्ट और एससीएसटी एक्ट के प्रकरण दर्ज होना सामने आये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed