रात्रि चैकिंग में कप्तान को पाइंट पर नहीं मिले पुलिसकर्मी
उज्जैन। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में रात्रिकालीन वाहन चैकिंग के निर्देश पुलिस कप्तान ने जारी किये है। शुक्रवार रात 11.30 बजे तक चैकिंग अभियान चलाया जाना था। जिसका औचक निरीक्षण करने कप्तान खुद निकले थे। इस दौरान 2 थानों के चैकिंग पाइंट पर कुछ पुलिसकर्मी नदारद मिले। जिन पर कप्तान की गाज गिरी है।
वर्ष का अंतिम माह चल रहा है, अपराधों पर अंकुश रखने के लिये पुलिस को मैदान में मुस्तैद रहने के निर्देश कप्तान प्रदीप शर्मा ने जारी किये है। देर रात तक वाहनों की चैकिंग के आदेश भी दिये गये है। प्रतिदिन 4 से 5 घंटे प्रमुख मार्गो पर चैकिंग पाइंट लगाये जा रहे है। कप्तान अपने आदेश का पालन पुलिस कर रही है या नहीं, इसका देखने के लिये शुक्रवार रात औचक निरीक्षण पर निकले थे। उन्होने सबसे पहले नागझिरी चौराहा पहुंचकर पाइंट को चैक किया। जहां ड्युटी होने के बाद भी 2 पुलिसकर्मी दिखाई नहीं दिये। जिन पर कप्तान की गाज गिरी है। पुलिस कप्तान नरवर थाना के चैकिंग पाइंट पर भी पहुंचे थे। जहां पाइंट पर चैकिंग होती दिखाई नहीं दी। नरवर थाने के पांच से छह पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच किया गया है। सूत्रों की माने तो पुलिस कप्तान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर काफी गंभीर दिखाई दे रहे है। वह खुद भी रात में शहर के हालत पर नजर रखने के लिये निकल रहे है। कुछ दिनों पहले कार्तिक मेला पहुंचकर उन्होने सभी थानों के रात में ड्युटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को पहुंचने के निर्देश दिये थे। कप्तान आदेश मिलते ही पुलिसकर्मी मेले में पहुंच गये थे। मुस्तैदी देखकर कप्तान ने सभी को जलेबी-गराडू खिलाये थे।