एआई इंजीनियर अतुल सुभाष की पत्नी, साला और सास गिरफ्तार
जौनपुर। एआई इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में बेंगलुरु पुलिस ने पत्नी, सास समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। बेंगलुरु पुलिस के डीसीपी शिवकुमार ने बताया कि अतुल सुभाष की सास निशा सिंघानिया और साला अनुराग को प्रयागराज से गिरफ्तार किया गया है। जबकि पत्नी निकिता को गुरुग्राम से पकड़ा गया है। इन सभी को कोर्ट के सामने पेश किया गया, जहां से 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इससे पहले, बेंगलुरु पुलिस गुरुवार 12 दिसंबर को जौनपुर पहुंची थी। शुक्रवार सुबह 10 बजे पुलिस अतुल सुभाष के ससुराल पहुंची तो वहां ताला बंद था। इसके बाद टीम ने वहां नोटिस चस्पा कर दिया था। अतुल सुभाष के सुसाइड केस में एफआईआर दर्ज होने के बाद से सास, साला और पत्नी फरार चल रही थीं। अतुल की सास निशा और साले अनुराग को 3 दिन के भीतर मराठाहल्ली पुलिस स्टेशन, बेंगलुरु में जांच अधिकारी के सामने पेश होने के लिए कहा। आस-पास के लोगों से अतुल की सास और साले के बारे में पूछताछ भी की थी।