नेपाली नौकर बिल्डर को बेहोश कर लाखों के माल पर कर गया हाथ साफ
इंदौर। शहर की पॉश कॉलोनी में नेपाली नौकर ने मालिक को बेहोश कर लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया। आरोपी नौकर को बिल्डर ने 12 दिन पहले परिचित के कहने पर काम पर रखा था। दोनों घर में अकेले रहते थे। घटना के वक्त दोनों ने खाना खाया और बिल्डर बेहोश हो गए। जब दूसरे दिन स्टॉफ के लोग घर पहुंचे। तब वारदात का खुलासा हुआ। पुलिस ने मामले केस दर्ज कर आरोपी नौकर की तलाश शुरु कर दी है। घटना 12 दिसंबर की रात सिल्वर स्प्रिंग कॉलोनी में रहने वाले अनीस मोहमद के साथ हुई है। वह अकेले रहते हैं, इसलिए उन्होंने 01 दिसंबर से नेपाल के थापा को खाना बनाने के लिए रखा था। तेजाजी नगर पुलिस को बताया कि, रात में आरोपी नौकर ने खाने में नशे की दवाई मिला दी थी। टीआई देवेन्द्र मरकाम ने बताया कि बिल्डर अनीश मोहमद की शिकायत पर नौकर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। नौकर ने उन्हें नशीला पदार्थ देकर बेहोश कर दिया था। इस वजह से ठीक से बयान नहीं दे पा रहे थे। अभी चोरी के माल की लिस्ट नहीं भेजी है। नौकर को 1 दिसंबर को केयर टैकिंग के लिए रखा था। हालांकि उन्होंने किराएदार और नौकरों की जानकारी थाने पर नहीं दी थी। टीआई मरकाम ने बताया, फिंगर प्रिंट टीम को जांच के लिए भेज दिया था। बिल्डर की कार तीन इमली के पास मिली है। पकड़ने जाने के डर से कार छोड़ दी।