शेख हसीना पर लोगों को जबरन गायब करने का आरोप
ढाका। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना पर देश में जबरन लोगों को गायब करने का आरोप लगा है। अंतरिम सरकार के जांच आयोग ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना जबरन गुमशुदगी की घटनाओं में शामिल रही हैं। आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक जबरन गुमशुदगी के ऐसे लगभग 3500 मामले में हैं, जिनमें हसीना शामिल थीं। इसे लेकर बांग्लादेश के प्रधानमंत्री कार्यालय ने शनिवार को बयान भी जारी किया है। हसीना के अलावा उनके डिफेंस एडवाइजर तारिक अहमद सिद्दीक, टेलीकम्युनिकेशन के पूर्व डॉयरेक्टर जियाउल अहसान और कई पुलिस अधिकारी भी शामिल थे।हसीना के देश छोड़ने के बाद से ये सभी अधिकारी फरार हो गए थे। इनमें से कई विदेशों में मौजूद हैं। इस रिपोर्ट को 5 सदस्यीय जांच आयोग ने बनाया है। रिपोर्ट को ‘अनफोल्डिंग द ट्रुथ’ नाम दिया गया है।