किराना व्यवसायी के घर में पुलिसकर्मी बनकर घुसे बदमाश
उज्जैन। किराना व्यवसायी के घर में सोमवार दिनदहाड़े 2 बदमाशों ने पुलिसकर्मी बनकर 1 लाख नगद और आभूषण लूटने की वारदात को अंजाम दे दिया। बदमाश साथी के साथ कार में सवार होकर भागे थे। पुलिस ने घेराबंदी कर 30 मिनिट में पकड़ लिया। माधवनगर थाना क्षेत्र के रविन्द्र नगर में रहने वाले महेश पिता नारायणदास संगतानी सेठीनगर में किराना दुकान संचालित करते है। दोपहर 3 बजे के लगभग 2 बदमाशों ने पुलिसकर्मी बनकर दरवाजा खटखटाया और माधवनगर थाने से आने की बात कहीं। दोनों घर में घुसे और कहा लेन-देन के विवाद में समझौता करने को कहा। व्यवसायी उनकी बातें सुनकर कुछ बोल पाता उससे पहले एक बदमाश ने दरवाजा बंद कर लिया और दूसरे ने कट्टा अड़ा दिया। घर में पत्नी भूमिका आवाज सुनकर आगे कमरे में आई तो एक बदमाश ने गर्दन पर चाकू रख दिया। बेटी महक ने आगे कदम बढ़ाया तो दोनों को मारने की धमकी दी। बदमाशों ने महेश से माल कहां रखा होने का पूछा और अलमारी खुलवाकर 10-20 के नोटो की गड्डी के साथ 50 से अधिक चांदी के सिक्के निकाल लिये। करीब एक लाख नगद के आभूषण लूटने के बाद दोनों बाहर निकल गये।