श्रीलंका के राष्ट्रपति बोले- अपनी जमीन का इस्तेमाल भारत के खिलाफ नहीं होने दूंगा
नई दिल्ली। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके ने पीएम मोदी को यकीन दिलाया है कि उनका देश भारत के खिलाफ अपनी जमीन का इस्तेमाल करने की कभी इजाजत नहीं देगा। राष्ट्रपति के तौर पर पहली बार भारत दौरे पर आए दिसानायके ने सोमवार को कहा कि श्रीलंका, भारत की मदद से आगे बढ़ेगा और पड़ोसी देश को वे अपना समर्थन देते रहेंगे। हमने लगभग 2 साल पहले एक बड़े आर्थिक संकट का सामना किया था। भारत ने हमें उस दलदल से बाहर निकलने में बहुत मदद की थी। पीएम मोदी ने मुझसे कहा है कि श्रीलंका, भारत की विदेश नीति में अहम जगह रखता है। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके ने सोमवार को दिल्ली के हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान उनका गार्ड आॅफ आॅनर से स्वागत किया गया। राष्ट्रपति बनने के बाद दिसानायके की यह पहली विदेश यात्रा है। वो 15 17 दिसंबर तक भारत की राजकीय यात्रा पर हैं।