बिजनेसमैन से 4.85 करोड़ की ठगी का दुबई कनेक्शन, आॅनलाइन धोखाधड़ी के मामले में इंदौर क्राइम ब्रांच को दुबई के रुबल की तलाश
दैनिक अवन्तिका इंदौर
3 महीने पहले इंदौर के कारोबारी के साथ हुई 4.85 करोड़ रुपए की आॅनलाइन धोखाधड़ी में क्राइम ब्रांच को दुबई के रुबल की तलाश है।
इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम ने इस मामले में हाल ही में पांचवें आरोपी हिरेन पटेल को गिरफ्तार कर लिया है। हिरेन पटेल से पूछताछ में पता चला कि उसने 50 लाख रुपए का ट्रांजेक्शन दुबई में बैठे रुबल को किया है। रुबल से आरोपी का क्या कनेक्शन है? इसकी पूछताछ जारी है। क्राइम ब्रांच को यह जानकारी भी मिली है कि जिस बैंक खाते में 50 लाख रुपए का ट्रांजेक्शन किया गया है, वो पंजाब में है। संभावना है कि रुबल पंजाब का रहने वाला है।
क्राइम ब्रांच के एडीशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि हिरेन से पूछताछ में पता चला है कि उसने 30 लाख आरटीजीएस और 20 लाख अलग-अलग तरीके से दुबई में रहने वाले रुबल के खाते में ट्रांसफर किए हैं। यह खाता पंजाब में है, लेकिन रुबल दुबई से इसे आॅपरेट करता है। उसके खिलाफ एलओसी भी जारी की जाएगी। इसके बाद और भी इंवेस्टिगेशन के पार्ट हैं, उनमें कार्रवाई की जाएगी। हिरेन से पूछताछ में यह भी पता चला है कि वह रुबल को जानता है और फोन के माध्यम से जुड़ा हुआ था। हिरेन का काम खाते से पैसा ट्रांसफर करना होता था। इसका उसे कमीशन मिलता था। संभावना है कि रुबल का खाता पंजाब का है, तो वह वहीं का रहने वाला है। मुख्य आरोपी रुबल है या नहीं? यह अभी साफ तौर पर तो नहीं कहा जा सकता है, लेकिन मुख्य रोल रुबल का ही नजर आ रहा है।