इंदौर में कांग्रेस नेता के घर ईडी का छापा, गोलू अग्निहोत्री को दुबई जाने से पहले एयरपोर्ट से उठाया, कमलनाथ के समर्थक हैं गोलू

0

दैनिक अवन्तिका इंदौर

इंदौर में कांग्रेस नेता विशाल (गोलू) अग्निहोत्री के घर पर ईडी की छापेमारी की सूचना है। उनके चंदन नगर स्थित घर के बाहर सीआरपीएफ तैनात है। बताया जा रहा है कि गोलू दुबई जाने की तैयारी में थे, लेकिन उससे पहले ही उन्हें एयरपोर्ट से हिरासत में ले लिया गया।
जांच एजेंसियों ने कांग्रेस नेता गोलू अग्निहोत्री के घर से दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य भी बरामद किए हैं। इस जांच को उज्जैन में सटोरिए पीयूष चोपड़ा की गिरफ्तारी से जोड़ा जा रहा है। चंदन नगर थाना पुलिस को भी इस कार्रवाई के संबंध में कोई सूचना नहीं दी गई है।

दरअसल, 14 जून 2024 को उज्जैन पुलिस ने क्रिकेट सट्टा खेलते नौ लोगों को गिरफ्तार किया था। इस कार्रवाई में 14.58 करोड़ रुपए नकद, 41 मोबाइल, 19 लैपटॉप, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सिम कार्ड बरामद किए गए थे। इसमें मुख्य आरोपी पीयूष चोपड़ा था, जिसके पास से 500 रुपए के नोटों की 3000 गड्डियां, 7 किलो चांदी, और 7 देशों की विदेशी मुद्रा भी जब्त की गई थी। पुलिस रातभर नोट गिनती रही। नोट गिनने के लिए मशीनें लगानी पड़ी थी।

कमलनाथ के खास समर्थक माने जाते हैं गोलू अग्निहोत्री
विशाल (गोलू) अग्निहोत्री को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का खास समर्थक बताया जाता है। वे वर्तमान में इंदौर कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष हैं। उन्होंने 2013 और 2018 में इंदौर-4 विधानसभा सीट से कांग्रेस से टिकट के लिए दावेदारी की थी, लेकिन दोनों बार टिकट नहीं मिला। इसके बाद उन्हें कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed