मध्यप्रदेश विधानसभा नहीं घेर पाए कांग्रेस नेता, मंच पर ही दी गिरफ्तारी, कमलनाथ बोले एमपी की पहचान घोटाला प्रदेश की हो
दैनिक अवन्तिका भोपाल
एमपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन कांग्रेस ने प्रदेश की मोहन यादव सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। कांग्रेस ने विधानसभा के घेराव का ऐलान के बाद बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता राजधानी भोपाल के जवाहर चौक पर एकत्र हुए। यहां पर कांग्रेस नेताओं ने सभा की, हालांकि वे विधानसभा का घेराव करने के नहीं जा पास। विधानसभा के घेराव की खबर के बाद भारी पुलिस बल तैनात किया गया था, जो चप्पे-चप्पे पर तैनात रहा।
भोपाल के जवाहर चौक पर कांग्रेस की सभा को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि आज बड़े दुख के साथ कहना पड़ता है कि मध्यप्रदेश की पहचान घोटाला प्रदेश की है। नौजवानों के रोजगार में घोटाला। किसानों के बीज-खाद में घोटाला। जहां देखो घोटाला-घोटाला है। वहीं पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा बोले कि मनोज परमार व उनकी पत्नी नेहा ने भाजपा व ईडी के दबाव में आत्महत्या कर ली। भाजपा के लोग उनके बच्चों को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। मैं कल अपनी पार्टी के तमाम साथियों से मदद लेकर एक बड़ी गुल्लक उन बच्चों को देने जाऊंगा ताकि उन्हें पढ़ाई के लिए भविष्य में तकलीफ न हो। जवाहर चौक पर सभा करने के बाद कांग्रेस नेताओं ने मंच पर ही गिरफ्तारी दी। यहीं से उन्हें रिहा भी कर दिया गया।