महाकाल प्रांगण में पुलिस बैंड ने दी आकर्षक भजनों की प्रस्तुति, श्रद्धालु भी मंत्र मुक्त हो गए  – शाहिद दिवस पर कार्यक्रम महाकाल लोक में आयोजित हुवा 

0
 दैनिक अवंतिका उज्जैन।
महाकाल के दरबार में सोमवार को पुलिस के बैंड ने आकर्षक भजनों की प्रस्तुति दी। जिससे उपस्थित श्रद्धालु भी मंत्र मुक्त हो गए। यह आयोजन महाकाल लोक परिसर में शहीदी दिवस के अवसर पर रखा गया था।
इस तरह का आयोजन पहली बार हुवा जब पुलिस बैंड ने प्रस्तुति देकर देश भक्ति व धार्मिक गीतों से समां बाँध दिया। शाम तक बजाई गई धून को सुन श्रोता मंत्र मुग्ध हो गए। बड़ी संख्या में महाकाल लोक पहुंचे भक्त उस समय हैरान रह गए जब वहां पुलिस के लोग बैंड बजा रहे थे।
प्रदेश सरकार ने बनाया है पुलिस का ये नया बैंड
दरअसल प्रदेश सरकार ने कुछ माह पहले पूरे प्रदेश के जिले में पुलिस बैंड का गठन किया है। इसी बैंड ने मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व एवं विजय दिवस पर मुख्यालय के आदेश पर उज्जैन पुलिस ने महाकाल मंदिर स्थित महालोक में विशेष आयोजन किया।
10 पुलिसकर्मियों ने मंच से दी प्रस्तुति, सम्मान भी
उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया महाकाल लोक में आयोजित कार्यक्रम में 10 पुलिस कर्मियों ने राष्ट्रीय भक्ति गीतों और भजनों की प्रस्तुति देकर देशभक्ति का संदेश दिया। खास बात यह है कि शाम को महाकाल मंदिर दर्शन करने आए भक्त पुलिस बैंड की प्रस्तुति देखकर वहीं रुक गए। भक्तों  के लिए पुलिस विभाग ने चाय नाश्ते का भी इंतजाम किया था। प्रस्तुति देने वाले पुलिस कर्मियों का सम्मान भी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed