चाकू के साथ गिरफ्त में आये 2 बदमाशों से कराई तस्दीक
उज्जैन। अपराधों पर अंकुश लगाने के लिये पुलिस मैदान में दिखाई दे रही है। सोमवार को 2 युवको को पकड़ा गया, जिनके पास से धारदार चाकू बरामद किये गये। दोनों को इंदिरानगर चौराहा पर तस्दीक के लिये ले जाया गया। मामले में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू की गई।
चिमनगंज थाना प्रभारी हितेश पाटिल ने बताया कि देर शाम सर्कल भ्रमण के दौरान गयाकोटा के पास एक बदमाश की सूचना मिली थी, जिसके पास चाकू होना बताया गया था। पुलिस टीम गयाकोटा पहुंची और युवक को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ में उसका नाम कपिल पिता किशोर मालवीय निवासी यादवनगर सामने आया। इसी बीच जानकारी सामने आई कि मकोडियाआम क्षेत्र में भी एक बदमाश चाकू लेकर घूम रहा है। टीम ने तत्काल मौके पर पहुंच महेश पिता बालकृष्ण देवड़ा निवासी मंगलनगर को पकड़ा। उसके पास से भी धारदार चाकू बरामद हुआ। थाना प्रभारी के अनुसार दोनों का अपराधिक रिकार्ड खंगालने पर कपिल के खिलाफ 5 अपराधिक मामले दर्ज होना सामने आये। दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया है। वहीं दोनों से पूछताछ में कुछ जानकारी सामने आई है, जिसकी तस्दीक के लिये उन्हे इंदिरानगर चौराहा ले जाया गया। मंगलवार दोपहर न्यायालय में पेश किया जायेगी।