फिर सुर्खियों में व्यापमं : मार्क्स बढ़ाने के लिए फोन करके मांगे 5 लाख
अज्ञात फोन करने वाले ने कहा- रिजल्ट के बाद 5 लाख और लगेंगे
भोपाल। व्यापमं (नया नाम प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड यानी पीईबी) एमपीटीईटी की परीक्षा को लेकर फिर सुर्खियों में है। शिक्षक पात्रता परीक्षा के पेपर लीक मामला सामने आने के बाद व्यापमं पर बड़े घोटाले के आरोप लग रहे हैं। इसे व्यापमं घोटाला-3 बताया जा रहा है। इस बीच भोपाल के कैंडिडेट सौरभ विश्वकर्मा ने बड़ा दावा किया है। उसका आरोप है कि मार्क्स बढ़ाने के लिए उससे 5 लाख रुपए मांगे जा रहे हैं। उसके पास अनजान नंबरों से कॉल आ रहे हैं।
सौरभ की तरह ही कुछ और उम्मीदवारों ने इसी तरह के अनजान नंबरों से कॉल आने की शिकायत की है। इसे लेकर उम्मीदवारों ने व्यापमं में आरटीआई भी लगाई है। सोमवार को प्रदेशभर से आए उम्मीदवारों ने व्यापमं ऑफिस के सामने प्रदर्शन किया। इसके बाद वे मुख्यमंत्री निवास पर भी गए। वहां उन्होंने ज्ञापन सौंपकर मामले की जांच कराने की मांग की है।