ब्रिस्बेन। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट ब्रिस्बेन के द गाबा स्टेडियम में खेला जा रहा है। मंगलवार को मुकाबले का चौथा दिन है। लंच तक भारतीय टीम ने पहली पारी में 6 विकेट पर 167 रन बना लिए हैं। भारत को फॉलोऑन बचाने के लिए 79 रन और बनाने हैं। रवींद्र जडेजा और नीतीश रेड्डी नाबाद हैं।केएल राहुल 84 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें नाथन लायन ने स्टीव स्मिथ के हाथों कैच कराया। स्मिथ ने डाइव लगाकर कैच पकड़ा। कप्तान रोहित शर्मा (10 रन) को पैट कमिंस ने विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच कराया। भारतीय टीम ने सुबह 51/4 के स्कोर से खेलना शुरू किया। केएल राहुल ने 33 रन और रोहित शर्मा ने शून्य से पारी को आगे बढ़ाया। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रन बनाए। टीम इंडिया ने शनिवार को टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी थी।