जॉर्जिया के रेस्तरां में गैस रिसाव, 11 भारतीयों की मौत

0

 

-कार्बन मोनोऑक्साइड की वजह से दम घुटा, एक ही रूम में सो रहे थे

त्बिलिसी । जॉर्जिया के गुडौरी के एक रेस्तरां में 11 भारतीय समेत 12 लोगों की मौत हो गई। 12वां शख्स जॉर्जिया का ही है। पुलिस के मुताबिक, ये सभी रेस्तरां के दूसरे फ्लोर की एक कमरे में सो रहे थे। तभी कार्बन मोनोऑक्साइड रिसाव से इनका दम घुट गया। पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में उनके शरीर पर हिंसा या चोट के कोई निशान नहीं मिले। जॉर्जिया की राजधानी त्बिलिसी में स्थित भारतीय दूतावास इस घटना पर दुख जताया है। दूतावास ने कहा, ‘हम स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं, ताकि शवों को जल्द भारत भेजा जा सके।’ जॉर्जिया के गृह मंत्रालय ने कहा कि इस घटना की जांच की जा रही है। सीएनएन के मुताबिक, कर्मचारियों के बिस्तर के पास एक जनरेटर पाया गया था और शायद बिजली कट जाने के बाद इसे चालू किया गया था। इससे गैस रिलीज हुई। मरने वालों की पहचान अभी जारी नहीं की गई है। गुडौरी में अभी रात के समय में तापमान माइनस 15 डिग्री तक चला जाता है। बिना हीटर के सहारे यहां रात गुजारना जानलेवा हो सकता है। इसी वजह से यहां रहने वाले लोग कमरे में गर्मी की व्यवस्था करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *