पुरी के जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार की मरम्मत शुरू

ओडीशा। पुरी के जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार की मरम्मत का काम मंगलवार को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (अरक) ने शुरू किया। ओडिशा के कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने बताया कि मरम्मत का काम दोपहर 1 बजे शुरू हुआ और शाम 6 बजे तक जारी रहेगा। अरक ने तीन महीने में मरम्मत पूरी करने का आश्वासन दिया है, लेकिन राज्य सरकार ने इसे जल्द से जल्द करने के लिए कहा है। मरम्मत कार्य मंदिर के 12वीं सदी के ढांचे और देवताओं की दैनिक पूजा-अर्चना को प्रभावित किए बिना किया जाएगा। अरक के अधिकारी डी.बी. गार्नायक ने बताया कि पहले स्कैफोल्डिंग लगाई जाएगी, उसके बाद दीवारों से प्लास्टर हटाकर सफाई और पुराने लोहे के बीम और फटे पत्थरों की मरम्मत की जाएगी। रत्न भंडार के अंदरूनी और बाहरी हिस्सों की मरम्मत होगी, लेकिन यह काम शनिवार, रविवार और छुट्टियों के दिनों में नहीं किया जाएगा, ताकि भक्तों को असुविधा न हो।

Author: Dainik Awantika