प्रियंका के हैंडबैग पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय बोले- यह मुस्लिम तुष्टिकरण, देश इनकी हकीकत जानता है
इंदौर। वायनाड से कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के हैंडबैग पर मध्यप्रदेश सरकार में नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, यह हिंदुओं और इसाइयों की वकालत का नाटक है। प्रियंका मंगलवार को संसद में ‘बांग्लादेशी हिंदुओं और ईसाइयों साथ खड़े हो’ लिखा हुआ हैंडबैग लेकर पहुंची थीं। इसके एक दिन पहले सोमवार को वह संसद में फिलिस्तीन समर्थन वाला हैंडबैग लेकर पहुंची थीं। इस पर विजयवर्गीय का कहना है, यह मुस्लिम तुष्टिकरण है। देश इनकी हकीकत जानता है। बता दें कि जून 2024 में प्रियंका ने इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की आलोचना की थी। तब प्रियंका की टिप्पणी नेतन्याहू के अमेरिकी कांग्रेस को दिए भाषण में गाजा में चल रहे युद्ध का बचाव करने के बाद आई थी। उन्होंने कहा था, गाजा में इजराइल सरकार ने क्रूरतापूर्वक नरसंहार किया है। उन्होंने पर लिखा था, सही सोच रखने वाले हर व्यक्ति और दुनिया की हर सरकार की यह नैतिक जिम्मेदारी है कि वे इजराइल सरकार के नरसंहार की निंदा करे और उन्हें रोकने के लिए मजबूर करे।