इंदौर-खंडवा हाईवे-समयसीमा में पूरा नहीं हो पाएगा सुरंग-सड़क का काम
इंदौर-खंडवा-एदलाबाद राजमार्ग का निर्माण पूरा होने की समय-सीमा जनवरी में खत्म होगी, लेकिन अभी तक सुरंग और सड़क का काम पूरा नहीं हुआ है। लगभग तीस फीसद काम बाकी है। अब इसके लिए प्रोजेक्ट की समय सीमा बढ़ाने पर विचार होने लगा है।
निर्माण एजेंसी की तरफ से प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने फाइल को मुख्यालय भेजा है। अधिकारियों के मुताबिक तीन से छह महीने की अवधि बढ़ाई जाएगी। वैसे काम तेज करने के लिए निर्माण एजेंसी को निर्देश जारी कर दिए हैं।
216 किमी लंबे राजमार्ग पर 2022 से शुरू हुआ था काम-
216 किमी लंबे राजमार्ग का काम इन अगस्त 2022 में शुरू किया गया। प्रोजेक्ट जनवरी 2025 तक पूरा होना है। जमीन अधिग्रहण, सुरंग व अप्रोच रोड निर्माण के दौरान ग्रामीणों से विवाद, दो से तीन बार प्रोजेक्ट में बदलाव के कारण निर्माण कार्यों गति धीमी हो गई।
यह हिस्सा बन चुका है-
भंवरकुआं से लेकर तेजाजी नगर के बीच सड़क का हिस्सा बन चुका है। इन दिनों तेजाजीनगर से सिमरोल के बीच सड़क, अंडरपास, फ्लाईओवर नि का काम किया जा रहा है। साथ ही उमरीखेड़ा वनक्षेत्र से 0.80 हेक्टेयर जमीन की प्रक्रिया अक्टूबर में पूरी हुई है। इतने हिस्से में अधूरी सड़क को नवंबर से बनानी शुरू की है।