आॅनलाइन ठगी के लिए कमीशन पर देते बैंक अकाउंट
दैनिक अवन्तिका इंदौर
इंदौर में रहने वाली 59 साल की महिला के साथ 1 करोड़ 60 लाख रुपये की आॅनलाइन ठगी के मामले में क्राइम ब्रांच ने चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी स्टूडेंट्स हैं, जिन्होंने पैसों के लालच में अपने बैंक खाते ठगों को दिए थे।
क्राइम ब्रांच द्वारा संचालित एनसीआरपी पोर्टल पर इंदौर की 59 वर्षीय महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि 2 दिसंबर को अज्ञात बदमाशों की एक गैंग ने स्काइप और व्हाट्सऐप वीडियो कॉल के जरिए खुद को सीबीआई, आरबीआई और पुलिस का अधिकारी बताते हुए मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसाकर जेल भेजने की धमकी दी। इसी बहाने से उन्होंने महिला की बैंकिंग डिटेल्स लेकर बैंक अकाउंट, ऋऊ और शेयर जैसे निवेशों की जांच करने के नाम पर आॅनलाइन 1.60 करोड़ रुपये ठग लिए। मामले में क्राइम ब्रांच ने केस दर्ज कर अब तक 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हाल ही में गिरफ्तार हुए चार आरोपी हैं – रोहन शाक्य (सिहोर), आयुष राठौर (सिहोर), निलेश गोरेले (भोपाल) और अभिषेक त्रिपाठी (भोपाल)। इनमें दो बीबीए और एक बीटेक का छात्र है। पूछताछ में पता चला कि सिहोर का रहने वाला रोहन शाक्य फर्नीचर का काम करता है, उसने अपना बैंक खाता बदमाशों को कमीशन पर दिया था। उसके खाते का उपयोग ठगी के लिए किया गया।