भोपाल में पारा 3.3 डिग्री सेल्सियस, 53 साल का रिकॉर्ड टूटा
एजेंसी नई दिल्ली
दिसंबर के तीसरे हफ्ते में देश के मैदानी इलाकों में तेज सर्दी जारी है। मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर समेत 10 राज्यों में मंगलवार को कोल्ड वेव और 13 राज्यों में घने कोहरे का अलर्ट है।
राजस्थान के फतेहपुर में सोमवार को न्यूनतम तापमान -1 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। मध्य प्रदेश में 12 जिले शीतलहर की चपेट में हैं। भोपाल में सोमवार को 53 साल बाद दिसंबर में रात का टेंप्रेचर 3.3डिग्री सेल्सियस पहुंचा। यहां 1971 में न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था। इधर दिल्ली में भी दिसंबर में चौथी बार तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे गया। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में प्रदूषण और ठंड के चलते 5वीं तक स्कूल बंद कर दिए गए हैं। बर्फबारी के बाद जम्मू-कश्मीर में शीतलहर जारी है। श्रीनगर में मंगलवार सुबह पारा माइनस 4 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। कई जगह फव्वारों का पानी जमने लगा। पेड़-पौधों पर भी ओस जम गई।