दबिश में मिले चोरी के 162 दो पहिया वाहन -15 दिनों में मिली सफलता, 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार

0

उज्जैन। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में वाहन चोरी की बढ़ती वारदातों को देखते हुए पुलिस ने चैकिंग अभियान चलाया और मध्यप्रदेश से लेकर राजस्थान तक बदमाशों के डेरों पर दबिश दी। 15 दिनों में 162 दो पहिया वाहन को बरामद किया गया। 15 बदमाश भी हिरासत में आये है।
पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि वाहन चोरी के मामलों को देखते हुए बदमाशों का पता लगाने और वाहनों की बरामदगी के लिये एक कार्ययोजना बनाई गई थी। जिसमें पिछले 15 दिनों से जिले में समय बदल कर अलग-अलग स्थानों पर चैकिंग पाइंट लगाकर वाहनों की जांच शुरू की गई। जिले के सभी थाना प्रभारी टीम के साथ चैकिंग में लगे थे। वहीं एएसपी नितेश भार्गव, गुरूप्रसाद पाराशर और सभी अनुविभागीय अधिकारियों के साथ क्राइम-सायबर की एक टीम बनाकर अलसुबह के समय अलग-अलग दिन देवास के सांमगी, टोककला पांदा के साथ रतलाम के ताल, पंथ पिपलोदा, जावरा, उकेरिया, टांडा राजाखेड़ी और राजस्थान के झालावाड़ स्थित ग्राम बामनदेवरिया में कंजरों के डेरों पर दबिश दी गई। 15 दिनों में सभी टीमों ने चोरी के 162 दो पहिया वाहन बरामद करने के साथ 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। कई वाहनों का उपयोग शराब परिवहन, चेन स्नेचिंग, ट्रक कटिंग और मादक पदार्थ तस्करी में होने की संभावना बनी हुई है। जिसका पता लगाया जा रहा है। जिला पुलिस को मिली सफलता का खुलासा मंगलवार को पुलिस लाइन में सभी वाहनों एकत्रित कराने के बाद किया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि डेरों पर डाली गई दबिश के दौरान वाहन चोरी करने वाले कुछ बदमाश पुलिस की गिरफ्त में आने से पहले ही भाग निकले थे। जिन्हे चिन्हित कर लिया गया और उनकी तलाश की जा रही है। कुछ बदमाश चैकिंग के दौरान पुलिस को देख वाहन छोड़कर भी भागे है।
28 थानों से चोरी हुए वाहनों की बरामदगी
पुलिस के चैकिंग-दबिश अभियान में जिले के 28 थानों से चोरी हुए वाहनों की बरामदगी हुई है। जिसमें सबसे अधिक 40 वाहन महाकाल थाना क्षेत्र से चोरी हुए थे। जिनको बरामद किया गया है। माधवनगर से 8, नीलगंगा से 6, देवासगेट 4, नानाखेड़ा 9, नागझिरी 6, चिंतामण गणेश 2, खाराकुआ 4, जीवाजीगंज 5, चिमनगंज 6, पंवासा 4, भैरवगढ़ 3, नागदा 6, बिरलाग्राम 4, उन्हेल 4, खाचरौद 5, भाटपचलाना 5, बड़नगर 5, इंगोरिया 5, महिदपुर 5, महिदपुर रोड 3, राघवी 4, झारडा 3, तराना 5, कायथा 2, माकडोन 5, घट्टिया 1 और नरवर थाना क्षेत्र के 3 वाहन मिले है।
वाहन मालिको का तलाश रहे पता
पुलिस अधीक्षक के अनुसार बरामद वाहनों के मालिका का पता लगाया जा रहा है। कई वाहनों के चेचिस और इंजन नम्बर मिटा दिये गये है। जिसकी जानकारी वाहन कंपनी के शोरूम से प्राप्त की जा रही है। ताकि वाहनों के उनके मालिको को सुपुर्द किया जा सके। बरामद वाहनों में कई ऐसे वाहन है, जो वर्ष  2012 और 2016 मॉडल के है। उनके संबंध में भी जानकारी जुटाने के साथ इंश्योरेंश कंपनियों से संपर्क किया जा रहा है।
इस वर्ष 598 वाहन हुए चोरी
जिला पुलिस को मिली सफलता का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा का कहना था कि इस वर्ष 598 दो पहिया वाहन चोरी के मामले सामने आये है। वर्ष 2023 में 710 और वर्ष  2022 में 864 वाहन चोरी के मामले दर्ज किये गये थे। पिछले वर्षो की तुलना में इस बार 25 से 30 प्रतिशत की कमी आई है। वाहन चोरी के सबसे अधिक मामले आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज पार्किंग, रेलवे स्टेशन पार्किंग, महाकाल पार्किंग, जिला अस्पताल पार्किंग सामने आये है। वाहन मालिक ऐसे स्थान पर वाहन को पार्क करे, जहां कैमरे लगे हो। उन्होने आमजन से वाहनों को लॉक करने, जीपीएस ट्रेकिंग, डिस्क ब्रेक लॉक, अलार्म सिस्टम लगाने की अपील भी की, ताकि वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश लग सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed