3 दिन बाद भी नहीं मिला लापता छात्र,पेट्रोल नहीं देने पर युवक को 3 लोगों ने पीटा
उज्जैन। भैरवगढ़ स्थित सिद्धवट मार्ग पर रहने वाले त्रिलोक चौधरी का 16 वर्षीय पुत्र अक्षत चौधरी 14 दिसंबर की शाम घर से बिना बताये चला गया था। वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। 2 दिन बाद 16 दिसंबर को पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ बहला-फुसला कर ले जाने का प्रकरण दर्ज किया। पिता त्रिलोक चौधरी ने बताया कि पुत्र कक्षा 11 वीं का छात्र है। उसे को इंदौर-बिलासपुर ट्रेन में सवार होते रेलवे स्टेशन पर लगे कैमरों में देखा गया है। वहीं भैरवगढ़ थाना पुलिस का कहना था कि ट्रेन के रूट पर आने वाले स्टेशनों पर जीआरपी को छात्र का फोटो और जानकारी भेजी गई है, लेकिन मंगलवार शाम तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। छात्र की तलाश का एक टीम लगातार प्रयास कर रही है। छात्र के मिलने पर ही उसके लापता होने की जानकारी स्पष्ट हो पायेगी। फिलहाल यही सामने आया है कि उसे स्कूल में मस्ती करने पर शिक्षक और परिजनों ने फटकार लगाई थी। उज्जैन। पंड्याखेड़ी में रहने वाले धर्मेन्द्र पिता भगवानसिंह को मंगलवार दोपहर विक्रमनगर रोड पानी की टंकी के सामने 3 युवको ने रोका और मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। धर्मेन्द्र ने माधवनगर थाने पहुंचकर अपने साथ हुई मारपीट की शिकायत दर्ज कराई। उसने बताया कि तीनों में एक को पहचानता है जिसका नाम संदीप पटेल निवासी मालीपुरा है। उसके 2 साथी अज्ञात है। तीनों ने उससे पेट्रोल मांगा था, नहीं देने पर मारपीट की है। पुलिस ने मामले में संदीप और उसके दोनों थानों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू की है।