फिल्म लापता लेडीज ऑस्कर अवॉर्ड की रेस से बाहर हुई

0

मुंबई। फिल्म ‘लापता लेडीज’ 97वें ऑस्कर अवॉर्ड-2025 की रेस से बाहर हो गई है। यह फिल्म अंतिम 15 फिल्मों की सूची में शामिल नहीं हो पाई। एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने बुधवार सुबह यह ऐलान किया। हालांकि, ब्रिटिश-इंडियन डायरेक्टर संध्या की फिल्म ‘संतोष’ अंतिम 15 में जगह बनाने में कामयाब रही। फिल्म ब्रिटेन का प्रतिनिधित्व करेगी। फिल्म लापता लेडीज को फॉरेन कैटगरी में अवॉर्ड के लिए भेजा गया था। फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने 23 सितंबर को ऑस्कर 2025 में इसे भेजने का ऐलान किया था। इसको किरण राव ने डायरेक्ट किया था और आमिर खान प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनाई गई थी। इसमें रवि किशन, स्पर्श श्रीवास्तव, प्रतिभा रांटा और नितांशी गोयल ने मुख्य भूमिका निभाई है। ऑस्कर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेशन का ऐलान 17 जनवरी को किया जाएगा। 2 मार्च को ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी होगी। इसी में विनर्स का ऐलान किया जाएगा। फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया सिलेक्शन कमेटी की 13 मेंबर वाली ज्यूरी ने भारत से ‘लापता लेडीज’ को चुना था। ऑस्कर नॉमिनेशन की रेस में हनु-मान, कल्कि 2898 AD, एनिमल, चंदू चैंपियन, सैम बहादुर, स्वातंत्र्य वीर सावरकर, गुड लक, घरत गणपति, मैदान, जोरम, कोट्टुकाली, जामा, अर्टिकल 370, अट्टम, आदुजीविथम और ऑल वी इमेजिन ऐज़ लाइट समेत कुल 29 फिल्में शामिल थीं। लेकिन ज्यूरी ने फैसला लापता लेडीज के पक्ष में दिया। अब तक भारत की तरफ से ऑस्कर की फॉरेन फिल्म कैटेगरी में 3 फिल्में मदर इंडिया, सलाम बॉम्बे और लगान नॉमिनेट की जा चुकी हैं, लेकिन किसी को अवॉर्ड नहीं मिल सका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *