ड्राइवर डेढ़ लाख रुपए घूस लेते गिरफ्तार, एसडीएम को हटाया
जबलपुर। लोकायुक्त की टीम ने शहपुरा भिटौनी की एसडीएम के ड्राइवर को डेढ़ लाख रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। उसने एसडीएम कोर्ट में चल रहे एक मामले को रफा-दफा कराने के लिए तीन लाख की रिश्वत की मांग की थी। कलेक्टर ने ड्राइवर (मूल पद भृत्य) को निलंबित करते हुए कुंडम तहसील अटैच करने का आदेश दिया है। वहीं, एसडीएम नदीमा शीरी को शहपुरा भिटौनी से हटाकर कलेक्ट्रेट अटैच कर दिया है। लोकायुक्त की टीम के अनुसार शहपुरा तहसील में पदस्थ भृत्य सुनील कुमार पटेल एसडीएम का वाहन चलाता था। उसके बारे में शिकायत थी कि एसडीएम कार्यालय के मामलों को निपटवाने के नाम पर वह सौदा करता था। ऐसा है सौदा उसने खामदेही निवासी संग्राम सिंह से किया। जिनके रिश्तेदार पर बासमती धान के अवैध भंडारण का प्रकरण तहसीलदार ने बनाकर एसडीएम कोर्ट भेज दिया था। जिस पर किसान को नोटिस जारी किया था। नोटिस मिलने के बाद सुनील ने संपर्क किया और केस को रफा-दफा कराने के एवज में तीन लाख रुपए की मांग की। बाद में डेढ़ लाख रुपए में सौदा तय हुआ। संग्राम ने इसकी शिकायत लोकायुक्त एसपी संजय साहू से की और सबूत के तौर रिकॉर्डिंग और दूसरे कागजात पेश किए। पुष्टि होने के बाद लोकायुक्त की टीम ने योजना बनाकर धन्वंतरि चौक पर उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।