इंदौर मेट्रो के लिए जमीनों के अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू
इंदौर। इंदौर मेट्रो का अगले साल 5.5 किलोमीटर के प्रायोरिटी कॉरिडोर पर पैसेंजर रन शुरू किया जाना है। इस पैसेंजर रन के लिए मेट्रो अधिकारियों ने तय समय-सीमा में बचे कार्यों को पूरा करने के लिए रोजाना ही रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। जिसके बाद इस कॉरिडोर पर हो रहे निर्माण कार्य के लिए रोजाना समीक्षा हो रही है। दूसरी तरफ मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए निजी और सरकारी जमीनों के अधिग्रहण की प्रक्रिया भी शुरू की गई है। ताकि पार्किंग सहित अन्य सुविधाएं विकसित की जा सके। कलेक्टर ने रीगल के पास स्थित मिल्की वे सिनेमा की जमीन भी नगरीय विकास एवं आवास विभाग के नाम करने और खजराना चौराहा की सर्विस रोड की जमीन के भी हस्तांतरण की प्रक्रिया शुरू कराई है। बता दें, पैसेंजर रन के साथ ही नए साल से अंडरग्राउंड रुट पर भी काम शुरू करने की योजना बनाई जा रही है। 32 किलोमीटर के इंदौर के मेट्रो प्रोजेक्ट को फिलहाल अमल में लाया जा रहा है। जिसमें अभी गांधी नगर से लेकर सुपर कॉरिडोर, एमआर-10, विजय नगर, रेडिसन चौराहा से रोबोट चौराहा तक 17 किलोमीटर के एलिवेटेड कॉरिडोर पर तेज गति से काम चल रहा है। वहीं उसके आगे खजराना चौराहा तक भी काम शुरू हो गया है। अंडरग्राउंड रुट की बाधाएं भी लगभग दूर हो गई है। पिछले दिनों मेट्रो कॉर्पोरेशन ने इसके लिए टेंडर बुलाए थे, जिसमें 6 कंपनियां तकनीकी रूप से सफल साबित हुई और अब वित्तीय टेंडर इनके खोले जाना है।