इंदौर के लालाराम नगर में अवैध हॉस्टल जमींदोज
दैनिक अवन्तिका इंदौर
इंदौर नगर निगम ने लाला राम नगर में 3 हजार वर्ग फीट पर बने अवैध हॉस्टल को जमींदोज कर दिया। कार्रवाई बुधवार सुबह की गई। यह हॉस्टल रहवासी इलाके में बना था और यहां व्यवसायिक गतिविधियां की जा रही थी। नोटिस देने के बाद नगर निगम की टीम जोन क्रमांक 11 स्थित लालाराम नगर पहुंची।
उपायुक्त लता अग्रवाल ने बताया कि जोन क्रमांक 11 के वार्ड क्रमांक 48 के लालाराम नगर आवासीय क्षेत्र में यह अवैध हॉस्टल बना था। नक्शे के विपरीत 3 हजार वर्ग फीट में बने इस हॉस्टल को बुधवार सुबह 3 पोकलेन, 1 जेसीबी के माध्यम से जमींदोज कर दिया गया। कार्रवाई के दौरान भवन अधिकारी गीतेश तिवारी, भवन निरीक्षक जीशान चिश्ती, रिमूवल विभाग के विनय तिवारी एवं बड़ी संख्या में पुलिस दल एवं रिमूवल दल मौजूद था।