इंदौर में ईडी को 4.5 करोड़ कैश और हथियार भी मिले

0

खुद का क्रिप्टो-कॉइन लाने की तैयारी में था कांग्रेस नेता गोलू अग्निहोत्री, पाकिस्तान कनेक्शन भी

दैनिक अवन्तिका इंदौर

इंदौर में कांग्रेस नेता गोलू अग्निहोत्री के यहां ईडी की सर्चिंग लगातार जारी है। बुधवार को भी टीम सुबह से सर्चिंग कर रही है। ईडी के अधिकारी 8 दिन से लगातार अलग-अलग ठिकानों पर छापा मार कार्यवाही कर रहे हैं। कांग्रेस नेता गोलू (विशाल) अग्निहोत्री के अलावा इंदौर के ही विपुल अग्रवाल और तरुण श्रीवास्तव सहित 24 स्थानों पर कार्रवाई की जा रही है।
सूत्रों के अनुसार पूरी कार्रवाई में अब तक लगभग साढ़े चार करोड़ रुपए कैश मिल चुका है। वहीं सोने-चांदी समेत कई कीमती चीजों की कीमत का आकलन किया जा रहा है। गोलू अग्निहोत्री अभी भी ईडी की हिरासत में हैं। बताया जा रहा है कि अग्निहोत्री के यहां आज भी कार्रवाई जारी रहेगी। ईडी के छापे में अवैध हथियार भी मिले हैं।

लसूड़िया इलाके की सिंगापुर टाउनशिप में सर्चिंग के दौरान तरुण श्रीवास्तव के बंगले से यह हथियार बरामद किए गए हैं। ईडी के असिस्टेंट डायरेक्टर प्रियांकुश की टीम गोलू अग्निहोत्री से जुड़े तरुण राजेंद्र श्रीवास्तव के घर सिंगापुर टाउनशिप में भी सर्चिंग कर रही है। तरुण के खिलाफ फेमा, क्रॉस बॉर्डर इंटरनेशनल कनेक्शन, हवाला, बैटिंग और डिब्बा कारोबार की जांच चल रही है।
ईडी के मुताबिक टीम को तरुण के घर सर्चिंग के दौरान एक देसी पिस्टल, दो मैगजीन और पांच कारतूस मिले हैं। इस मामले में मंगलवार देर रात लसूड़िया थाना पुलिस ने तरुण के खिलाफ ऋकफ दर्ज कर ली है। तरुण फिलहाल मुंबई में है। उसकी पत्नी और भाई से पूछताछ जारी है। ईडी ने अंकित (लसूड़िया), विनोद मित्तल (जानकी नगर) के घर भी सर्चिंग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *