गायत्री परिसर में थी पार्टी, चार थानों की पुलिस ने की घेराबंदी चाकू-पिस्टल लेकर जन्मदिन मनाने पहुंची थी बदमाशों की गैंग
उज्जैन। कम उम्र में अपराध की शुरूआत करने वाले बदमाश का जन्मदिन मनाने के लिये मंगलवार-बुधवार रात बदमाशों की गैंग चाकू-पिस्टल लेकर पहुंची थी। हथियारों की खबर पुलिस को मिल गई। चार थानों की पुलिस ने दबिश दी। बदमाशों में भगदड़ मच गई। जिनकी घेराबंदी कर अलग-अलग क्षेत्रों से पकड़ा गया।
खाकचौक मार्ग चोर गणेश मंदिर के आगे गायत्री परिसर में वाल्मिकीनगर के रहने वाले बदमाश सुजल पिता सुनील खरे का जन्मदिन होने पार्टी आयोजित की गई थी। पार्टी में शामिल होने के लिये शहर और आसपास के जिलों के कई बदमाशों की गैंग पहुंची थी। जिनके पास चाकू-पिस्टल जैसे हथियार होने की खबर पुलिस को मिल गई। जीवाजीगंज सीएसपी सुमित अग्रवाल ने अपने अनुभाग के चार थानों की पुलिस टीम के साथ रात में दबिश मारी। भारी पुलिस बल को देख पार्टी में भगदड़ मच गई। बदमाश गायत्री परिसर से अलग-अलग रास्तों पर भाग निकले। पुलिस बदमाशों के पीछे लग गई। 40 के लगभग बदमाशों को पंवासा, चिमनगंज, भैरवगढ़ और जीवाजीगंज पुलिस ने अपने क्षेत्रों से पकड़ा। कुछ गायत्री परिसर से पुलिस की कस्टडी में आये थे। जिसमें अधिकांश नाबालिग थे। सभी को हिदासत देकर छोड़ा गया। चारों थानों में पकड़े गये 11 बदमाशों के पास से 10 चाकू और एक पिस्टल बरामद होना सामने आये। जिनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के प्रकरण दर्ज किये गये है। 29 बदमाशों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। जानकारी सामने आई कि बदमाश सुजल खरे ने कम उम्र में अपराध करना शुरू कर दिये थे। अब वह 20 वर्ष का हो चुका है। अपना जन्मदिन मनाने के लिये उसने सुमन माली के गार्डन गायत्री परिसर को किराये पर लिया था। उसके खिलाफ एक दर्जन के लगभग अपराध दर्ज है।
बर्थ-डे बॉय के पास से बरामद हुआ चाकू
गायत्री परिसर में जन्मदिन मना रहे बदमाश सुजल खरे के पास से पुलिस धारदार चाकू बरामद किया है। वहीं उसके साथी निलेश उर्फ नीलू पिता लक्ष्मीनारायण संगत के पास से कारतूस लगी पिस्टल, आयुष पिता रमेश और यश उर्फ तोतू पिता अशोक शर्मा के पास से चाकू मिलने पर चिमनगंज थाना पुलिस ने आर्म्स एक्ट का प्रकरण दर्ज किया है। चारों के साथ रिंकू पिता लालचंद, वरूण पिता विरेन्द्र सारवान, तुषार पिता अजय गोस्वामी, रितिक पिता जीवन कल्याणे, नीरज पिता बलराम धनयोरिया, तुषार पिता मुन्नालाल मालवीय के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धारा 151 की कार्रवाई की गई है।
3 थानों में आर्म्स एक्ट के प्रकरण दर्ज
गायत्री परिसर से पुलिस को देख भागे बदमाशों में शामिल विशाल पिता दिनेश गिरजे निवासी रतलाम और सुमित पिता दिलीप माली निवासी गऊघाट के साथ 5 साथियों को पंवासा पुलिस ने पकड़ा था। विशाल और सुमित के पास चाकू होने पर आर्म्स एक्ट का प्रकरण दर्ज किया है। शेष पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई। जीवाजीगंज पुलिस ने 7 के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने के साथ अंशुल पिता निरजन गोयल जवाहरनगर नानाखेड़ा और निलेश पिता मदनलाल बरगुंडा अम्बेडकर नगर के पास चाकू मिलने पर आर्म्स एक्ट की कार्रवाई की। भैरवगढ़ पुलिस ने पीछा करने के बाद अपने क्षेत्र से अंकित पिता मुकेश साहू, दिपेश पिता मुन्नालाल चौधरी निवासी देवास और रोहित पिता राकेश पासी नीलगंगा जबरन कालोनी पर आर्म्स एक्ट का प्रकरण दर्ज किया है। अन्य पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।
बदमाशों का निकाला गया जुलूस
जन्मदिन की पार्टी में हथियार लेकर शामिल होने पहुंचे बदमाशों के पास से चाकू-पिस्टल बरामद होने पर पुलिस ने सभी का चिमनगंज थाना क्षेत्र में जुलूस निकाला। भैरवगढ़, जीवाजीगंज से भी बदमाशों को लाया गया था। जुलूस के दौरान बदमाशों अपना मुंह छुपाते दिखाई दिये। सभी को न्यायालय में पेश किया गया है।
इनका कहना
गार्डन में आयोजित जन्मदिन की पार्टी में शामिल लोगों के पास हथियार की सूचना मिलने पर पुलिस ने दबिश दी थी। कुछ के पास से चाकू-पिस्टल मिले है। जिनके खिलाफ आर्म्स एक्ट की कार्रवाई की गई है।
नितेश भार्गव, एएसपी