तिल चतुर्थी मेले की तैयारी भी   : 20 दिसम्बर को  खजराना गणेश मंदिर में भक्त निवास का लोकार्पण

0
इंदौर।   20 दिसम्बर को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की इंदौर यात्रा के दौरान खजराना गणेश मंदिर में करोड़ों रुपए की लागत से बने भक्त निवास का लोकार्पण उनके द्वारा किए जाना है। इसके साथ ही तिल चतुर्थी मेले की तैयारी और नव वर्ष में भी चूंकि बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिरआते हैं उसकी तैयारी की जाती है। 31 दिसम्बर को रात 10 बजे से मंदिर में प्रवेश बंद किया जाएगा और 1 जनवरी की सुबह 4 बजे से यह प्रवेश शुरू होगा।

प्रबंध समिति की बैठक   कलेक्टर आशीष सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुइ, जिसमें मुख्यमंत्री द्वारा किए जाने वाले लोकार्पण की तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही परंपरागत तीन दिवसीय तिल चतुर्थी मेला जो 17 से 19 जनवरी तक से मनाया जाएगा। मेले का शुभारंभ 17 जनवरी को कलेक्टर एवं मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष आशीष सिंह एवं निगमायुक्त शिवम वर्मा करेंगे। भक्तों की सुविधा के लिए मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा अभी से समुचित कदम उठाए जा रहे हैं। कलेक्टर एवं निगमायुक्त ने महोत्सव के दौरान भक्तों की सुविधाओं के लिए सडक़, बिजली, साफ-सफाई, रोशनी, पेयजल,प्राथमिक चिकित्सा, अग्निशमन एवं वाहनों के पार्किंग आदि की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। मंदिर के मुख्य पुजारी पं. अशोक भट्ट ने बताया कि महोत्सव के दौरान श्री गणेश जी महाराज का आकर्षक श्रृंगार कर स्वर्ण आभूषण भी धारण कराए जाएंगे मंदिर को फूलों से सजाया जाएगा एवं विद्युत सज्जा भी की जाएगी। महोत्सव में पहले दिन तिल-गुड़ के सवा लाख लड्डुओं का भोग लगेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *