संसद परिसर में धक्का-मुक्की केस में राहुल गांधी पर एफआईआर

भाजपा सांसद सारंगी घायल हुए थे, राहुल ने कहा- भाजपा सांसदों ने मुझे धमकाया

नई दिल्ली। संसद परिसर में गुरुवार सुबह धक्का-मुक्की के दौरान ओडिशा के बालासोर से सांसद प्रताप सारंगी चोटिल हो गए। सारंगी ने आरोप लगाया कि राहुल ने एक सांसद को धक्का दिया, जो उनके ऊपर गिरा। सारंगी जब मीडिया के सामने आए, तब उनके सिर से खून निकल रहा था। सारंगी के अलावा फरुर्खाबाद के भाजपा सांसद मुकेश राजपूत को भी चोट आई है। दोनों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर और बांसुरी स्वराज ने राहुल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। राहुल पर बीएनएस की धारा 109 (हत्या का प्रयास), 115 (चोट पहुंचाने के इरादे से काम करना), 117 (जान-बूझकर गंभीर चोट पहुंचाना), 125 (निजी सुरक्षा को जान-बूझकर खतरे में डालना), 131 (धक्का देना और डराना-धमकाना) और 351 (धमकी देना) के तहत शिकायत दर्ज कराई है। दूसरी तरफ कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह, राजीव शुक्ला और प्रमोद तिवारी ने मल्लिकार्जुन खड़गे से धक्का-मुक्की करने और खराब व्यवहार किए जाने की शिकायत दर्ज कराई है।
वहीं, जब राहुल से जब धक्का-मुक्की पर सवाल हुआ तो उन्होंने कहा कि भाजपा सांसदों ने उन्हें धमकाया और धक्का-मुक्की की। संसद के मेन गेट मकर द्वार का घेराव करके उन्हें संसद में एंट्री करने से रोका गया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी कहा कि मेरे और प्रियंका के साथ धक्का-मुक्की की गई। खड़गे ने कहा- धक्का लगने से उनके घुटने में चोट आई है। पूरे घटनाक्रम की जानकारी पीएम नरेंद्र मोदी को दी गई, जिसके बाद उन्होंने दोनों सांसदों से फोन पर बात की और उनका हाल-चाल जाना।

Author: Dainik Awantika