कोयला फाटक चौराहा पर आटो चालक की चाकू मारकर हत्या -लहूलुहान हालत में लाया गया था चरक भवन, कैमरे में दिखे 2 संदिग्धों की तलाश

0

उज्जैन। कोयला फाटक पर गुरूवार दिनदहाड़े आटो चालक को चाकू मार दिये गये। लहूलुहान हालत में उसे चरक भवन लाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। घटनाक्रम की जानकारी लगते ही सीएसपी और कोतवाली थाना प्रभारी घटनास्थल पहुंचे गये थे। हमला करने वाले 2 बदमाश अज्ञात होना सामने आये है। जिनका फुटेज सामने आया है।
मोहन नगर में रहने वाला सागर पिता कालूराम सौंधिया आटो चालक था। दोपहर में रेलवे स्टेशन से निकला था, कुछ देर बाद कोयला फाटक चौराहा पर शिमला ऊलेन मार्केट के पास उसके घायल हालत में पड़े होने की खबर साथी आटो चालको को मिली। वह मौके पर पहुंचे और सागर को उपचार के लिये चरक भवन ले जाया गया। जहां उसके पैर की नस में चाकू का गहरा घाव होना सामने आया। खून अधिक बहने से कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। चाकूबाजी में आटो चालक की हत्या होने का पता चलते ही सीएसपी ओपी मिश्रा, एसआई गोपाल राठौर चरक भवन पहुंच गये थे। साथी आटो चालको ने बताया कि कोयला फाटक पर घायल मिला था। सीएसपी, एसआई घटनास्थल पहुंचे। जहां कोतवाली थाना प्रभारी लीला सोलंकी जांच पड़ताल में लगी थी। जानकारी सामने आई है कि आटो चालक सागर को पहले रोका गया था, वह समीप शराब आहते में गया था, उसके बाद उसे कुछ आसपास के लोगों ने ऊलेन मार्केट के पास पड़ा देखा। जमीन पर खून फैला हुआ था। सीएसपी ओपी मिश्रा ने बताया कि घटनाक्रम का पता लगाने के लिये चौराहा पर लगे कैमरों के फुटेज देखे गये है। जिमसें 2 संदिग्ध भागते दिखाई दिये है। जिनकी पहचान का प्रयास किया जा रहा है। मामले में मर्ग कायम किया गया है। चाकू का एक ही घाव पैर पर होना सामने आया है।  पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर हत्या का प्रकरण दर्ज किया जायेगा। इधर पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि सागर तीन बच्चों का पिता था। एक बेटी आठ माह की है।
6 दिसंबर को स्टेशन पर हुआ था विवाद
बताया जा रहा है कि 6 दिसंबर को रेलवे स्टेशन पर विवाद हुआ था। आटो चालक राहुल नानेरिया पर बदमाश मोहन विला ने अपने साथियों के साथ चाकू मारने का प्रयास किया था। बदमाशों की दहशतगर्दी का फुटेज भी सामने आया था। राहुल की शिकायत पर जीआरपी ने बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। उस दौरान यह बात सामने आई थी कि आटो चालक सागर पिता कालूराम पर भी बदमाशों ने हमला किया था। उसे चाकू लगा था, लेकिन उसने शिकायत दर्ज नहीं कराई थी। लेकिन उसने राहुल नानेरिया के साथ हुई घटना का समर्थन किया था। सीएसपी ओपी मिश्रा का कहना था कि रेलवे स्टेशन पर हुए विवाद में सागर सौंधिया के संबंध में जानकारी सामने आने पर जीआरपी से संपर्क कर मामले की जांच की जा रही है।
साथियों चालको और परिजनों की भीड़
सागर को चाकू लगने की खबर मिलते ही कई आटो चालक चरक भवन पहुंच गये थे। परिवार भी अस्पताल पहुंचा था, साथियों का कहना था कि कुछ देर पहले रेलवे स्टेशन से निकला था। उसे कोयला फाटक से गुजर रहे साथी चालको ने देखा था। परिजन कुछ बता पाने की हालत में नहीं थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed