लाखों का सोना चोरी, सुबह 7 बजे बाद हुई वारदात लखेरवाड़ी में 2 बदमाशों ने तोड़े आभूषण दुकान के ताले
उज्जैन। लखेरवाड़ी में गुरूवार सुबह चौकीदारों की ड्युटी खत्म होने के बाद 2 बदमाशों ने एक दुकान के ताले तोड़ दिये। बदमाश लाखों का सोना लेकर फरार हुए है। कैमरे में दोनों रैकी करते और नकाब बांधे दिखाई दिये है। पुलिस मामले की जांच-पडताल कर रही है।
खाराकुआ थाना क्षेत्र के लखेरवाड़ी में बछराज काम्पलेक्स की प्रथम मंजिल पर किराये हसन अली दुकान संचालित करता है। वह बंगाली है और जामा मस्जिद के पास निवास कर रहा है। उसके द्वारा सोने के आभूषणों की कारीगरी का काम करता है। गुरूवार सुबह जब वह दुकान पहुंचा तो ताले टूटे दिखाई दिये। मामले की सूचना खाराकुआ पुलिस को दी गई। थाना प्रभारी राजकुमार मालवीय टीम के साथ मौके पर पहुंचे। लखेरवाड़ी में लगे कैमरों के फुटेज देखे गये। जिसमें 2 नकाबपोश बदमाश दिखाई दिये। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने दुकान के ताले तोड़ने के लिये कटर का इस्तेमाल किया है। थाना प्रभारी के अनुसार 30 से 40 ग्राम सोने के मोती और कुछ आभूषण चोरी होना सामने आया है। मामले में दोनों बदमाशों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। वहीं लखेरवाड़ी में चर्चा थी कि सौ ग्राम से अधिक सोना बदमाशों ने चोरी किया है।
बदमाश तड़के 4.30 बजे थे मौजूद
सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखने पर बदमाश तड़के 4.30 बजे से रैकी करते दिखाई दिये है। फुटेज में बदमाश सुबह 7.30 बजे तक नजर आये है। क्षेत्रीय व्यापारियों का कहना था कि रात में 2 चौकीदार रहते है। एक बंदूकधारी है। दोनों की सुबह 7 बजे ड्युटी खत्म होने पर चले जाते है। जिस तरह से फुटेज सामने आये है, उससे प्रतीत हो रहा है कि बदमाश चौकीदारों के जाने का इंतजार कर रहे थे।