जिले का शिक्षा विभाग जुटा तैयारियों में – 24 फरवरी से शुरू होगी बोर्ड की परीक्षाएं, एक ही पाली में संपन्न कराई जाएगी
उज्जैन। जिले का शिक्षा विभाग परीक्षाओं को संपन्न कराने की तैयारियां कर रहा है। दरअसल पांचवी और आठवीं बोर्ड की परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू होने जा रही है और इसका टाइम टेबल भी घोषित कर दिया गया है, लिहाजा परीक्षाओं के लिए विभागीय कर्मचारी और अफसर जुट गए है।
मप्र बोर्ड के सरकारी व निजी स्कूलों की पांचवीं व आठवीं की बोर्ड परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू होंगी। पांचवीं की परीक्षा 24 फरवरी से एक मार्च तक चलेंगी तो आठवीं की 24 फरवरी से पांच मार्च तक होंगी। दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं एक ही पाली में दोपहर दो बजे से 4.30 बजे तक होंगी। राज्य शिक्षा केंद्र ने इसे लेकर समय-सारिणी जारी कर दी है। साथ ही निर्देशित किया गया है कि अब तक जिन स्कूलों ने पोर्टल पर विद्यार्थियों का सत्यापन, परीक्षा सामग्री, प्रश्न पत्र का मुद्रण आदि कार्य पूरा नहीं किया है, वे जनवरी तक सभी जानकारी पोर्टल पर अपडेट कर लें। इसके साथ ही विद्यार्थियों के समग्र आईडी के आधार पर मैपिंग कार्य भी कराया जाए। सरकारी स्कूलों में परीक्षाएं एससीईआरटी निर्धारित पाठ्यक्रम के आधार पर होंगी। वहीं जिन निजी स्कूलों में एनसीईआरटी पाठ्यक्रम आधारित भाषा की पाठ्य पुस्तकें लागू हैं, उन विद्यार्थियों के लिए प्रथम, द्वितीय और तृतीय भाषा की परीक्षा एनसीईआरटी पाठ्यक्रम पर आधारित होंगी। निजी स्कूलों को भाषा के प्रश्न पत्र के लिए एनसीईआरटी और एससीईआरटी का विकल्प चयन करना है। विद्यार्थियों को पंजीयन के समय ही विषय व भाषा का चयन करना है। साथ ही प्रोजेक्ट कार्य पर आधारित उनका आंतरिक मूल्यांकन 10 फरवरी तक जमा करना है। स्कूलों को विद्यार्थियों के पंजीयन के बाद छमाही परीक्षा के प्राप्तांकों को विषयवार ऑनलाइन पोर्टल पर भरना है। पांचवीं व आठवीं में प्रत्येक विषय का 60 अंक का प्रश्न पत्र और 20 अंक का आंतरिक मूल्यांकन होगा। वहीं 20 अंक छमाही व तिमाही के प्राप्तांक के अधिभार पर दिए जाएंगे। वहीं एक जन शिक्षा केंद्र में तीन परीक्षा केंद्र बनाए जाने हैं। इस कार्य को जनवरी तक पूरा करना है।