इंदौर में एमआर 12 सड़क पर उतरा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का हेलिकॉप्टर
इंदौर। इंदौर में शुक्रवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का हेलिकॉप्टर एमआर 12 सड़क पर उतरा। लव-कुश चौराहे से बाइपास तक लगभग साढ़े 9 किलोमीटर लंबी और 60 मीटर चौड़ी इस सड़क पर हेलीकाप्टर उतरा और यही से रवाना भी हुआ। इस सड़क की कुल लागत 185 करोड़ रुपए है। मुख्यमंत्री सुबह 11:45 बजे जिले के डॉ. अंबेडकर नगर महू के हेलीपेड पहुंचे, जहां वे डॉ. बीआर अंबेडकर यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए। इसके बाद वे दोपहर 1.10 बजे हेलीकाप्टर से रवाना होकर दोपहर 1.20 बजे एमआर-12 स्थित हेलीपेड पहुंचे। इंदौर में एमआर 12 से वे दोपहर 1.30 बजे ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर पहुंचकर निवेश की जागरूकता संबंधी कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री दोपहर 2 बजे एमआर-12 के हेलीपेड से हेलीकाप्टर द्वारा आगर-मालवा जिले के सुसनेर पहुंचे।