जबलपुर के स्वामी राघव देवाचार्य से मिले पीएम नरेंद्र मोदी
जबलपुर। पूज्य जगदगुरु सुखानंद द्वाराचार्य स्वामी राघव देवाचार्यजी ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके निवास पर भेंट की। करीब 30 मिनट की मुलाकात के दौरान पीएम और स्वामी राघव देवाचार्य के बीच कई मुद्दों पर चर्चा हुई। इस दौरान पीएम मोदी ने राघव देवाचार्य से मध्यप्रदेश के हालात की भी जानकारी ली। पीएम ने जल्द ही मध्यप्रदेश के दौरे पर आने बात भी कही है। मुलाकात के बारे में राघव देवाचार्य ने कहा कि पीएम ने मुझे निमंत्रण दिया था। उनके बुलावे पर पीएम हाउस पहुंचकर सार्थक बैठक हुई। करीब 30 मिनट की मुलाकात में समरसता और धर्म-संस्कृति सहित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई। इसके अलावा आगामी समय में होने वाले प्रयागराज कुंभ मेले को लेकर भी काफी देर तक बात हुई। स्वामी राघव देवाचार्य ने बताया कि इससे पहले भी कई बार पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात हो चुकी है। पुरानी मुलाकात की भी यादें ताजा हो गई। उन्होंने बताया कि बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रही घटनाओं को लेकर भी पीएम नरेंद्र मोदी से बात की। बता दे कि कुंभ में 13 जनवरी के बाद पीएम नरेंद्र मोदी सहित कई राज्यों के सीएम और राजनीतिक दलों के नेता शामिल होंगे। इस दौरान सभी अखाड़ों के अध्यक्ष और महामंडलेश्वर उनसे मिलकर बांग्लादेश के मौजूदा हालात पर चर्चा भी करेंगे।