पड़ा हुआ मिला तो जिंदा कारतूस बैग में रख लिया, और एयरपोर्ट जा पहुंचा

बेंगलुरु जा रहे यात्री के पास से मिला जिंदा कारतूस, पुलिस से दर्ज किया मामला

ब्रह्मास्त्र इंदौर। देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल पर कल दोपहर एक यात्री के सामान की जांच में जिंदा कारतूस मिलने पर हड़कंप मच गया। एयरलाइंस और सीआईएसएफ ने यात्री को एयरपोर्ट पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने यात्री को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के अंतर्गत केस दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार इंडिगो एयर लाइंस की फ्लाइट (6ई-6402) दोपहर 3.25 बजे इंदौर से बेंगलुरु जाती है। इस फ्लाइट से जाने के लिए यात्री 2 बजे से ही एयरपोर्ट पहुंचना शुरू हो गए थे। यात्रियों के सामान की जांच के दौरान एक यात्री के हैंड बैग की स्क्रीनिंग के दौरान जांच अधिकारियों को कुछ संदिग्ध नजर आया। इस पर सीआईएसएफ अधिकारियों की उपस्थिति में बैग खुलवाया गया तो बैग में एक कारतूस मिला। इस पर तुरंत एरोड्रम पुलिस को सूचना देते हुए बुलवाया गया। पुलिस तुरंत एयरपोर्ट पहुंची और यात्री को हिरासत में लेकर थाने ले गई। उपनिरीक्षक कल्पना चौहान ने बताया की यात्री का नाम अतुल पिता शंभूशरण उपाध्याय निवासी सीहोर है। ये प्रेजेंटा इंडिया लिमिटेड नामक पेस्ट्रिसाइड कंपनी में काम करते हैं। कारतूस 7.65 एमएम का पिस्टल का कारतूस है। पूछताछ में यात्री ने बताया कि उन्हें यह कहीं पड़ा मिला था। संदेह होने पर यात्री के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। उल्लेखनीय है कि उससे पहले भी कई बार यात्रियों के पास कारतूस सहित अन्य प्रतिबंधित सामग्री मिल चुकी है।

You may have missed