हरिफाटक ब्रिज के लाईटिंग पोल पर बांधे गये तार तोपखाना की दुकानों पर खूनी डोर की तलाश में पुलिस सर्चिंग

0

उज्जैन। खूनी डोर चायना की तलाश में शुक्रवार को 2 थानों की पुलिस टीम ने सर्चिंग की। चायना डोर से हादसा ना हो इसको लेकर हरिफाटक ब्रिज के चारों भुजाओं पर लगे लाईटिंग पोल पर लोहे के तार बांधे गये। पुलिस अब छतों पर नजर रखने का अभियान भी शुरू करेगी।
दिसम्बर माह की शुरूआत होते ही पतंगबाजी शुरू हो जाती है। पतंग को आसमान तक पहुंचाने के लिये कुछ सालों से चायना (नायलोन) डोर उपयोग में ली जा रही है। जिसके घातक परिणाम सामने आने के बाद डोर खूनी साबित हो चुकी है। प्रशासन हादसों को रोकने के लिये दिसम्बर शुरू होते ही 2 माह का प्रतिबंध आदेश जारी कर रहा है, जो धारा 144 के साथ लागू कर दिया गया है। इस बीच गुरूवार को महाकाल थाने के समीप ग्राम जवासिया कुमार में रहने वाले अर्पित मालवीय का गला कटना सामने आ गया। जिसके बाद पुलिस मैदान में आ गई। शुक्रवार को सीएसपी ओपी मिश्रा, खाराकुआ थाना प्रभारी राजकुमार मालवीय, महाकाल थाना पुलिस टीम तोपखाना में लगे वाले पतंग बाजार पहुंची। जहां दुकानों पर खूनी डोर की तलाश में सर्चिंग की गई। सीएसपी ने दुकानदारों को आगाह किया कि प्रतिबंधित डोर का व्यवसाय ना करें। किसी दुकान या फिर कोई चायना डोर के साथ पकड़ा गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। सीएसपी मिश्रा ने बताया कि करीब 2 घंटे तक बाजार में सर्च अभियान चलाया गया। आगामी दिनों में सर्चिंग अभियान जारी रखा जायेगा। वहीं पतंगबाजों पर पुलिस की टीम नजर रखेगी। घरों की छतों और इमरातों से पतंगबाजी करने वालों को चैक किया जायेगा।
ब्रिज पर होना सामने आये है ज्यादा हादसे
पिछले कुछ सालों में दिसंबर-जनवरी माह के दौरान चायना डोर से होने वाले हादसे सबसे ज्यादा हरिफाटक ब्रिज पर होना सामने आये है। जिसके चलते पुलिस ने शुक्रवार को ब्रिज की चारों भुजाओं पर दोनों ओर लोहे के तार बांधे। जिसमें बिजली विभाग की हाईड्रोलिक गाड़ी का उपयोग किया गया। पिछले वर्ष जीरों पाइंट ब्रिज पर स्कूटी सवार छात्रा का चायना डोर से गला कटने पर मौत हो गई थी। उक्त ब्रिज पर भी तार की लेअर बनाई गई थी। इस बार भी जीरो पाइंट पर जल्द तार बांधे जायेगें, ताकि हादसा ना हो।
चोरी छुपे बाजार में पहुंची खूनी डोर
प्रशासन के प्रतिबंध और पुलिस की सर्चिंग से पहले ही बाजार में खूनी डोर पहुंच चुकी है। जिसका चोरी छुपे व्यवसाय भी किया जा रहा है। जिसका उदाहरण कुछ दिन पहले कोतवाली थाना क्षेत्र के नजरअली मिल कम्पाउंड में सामने आया था। पुलिस ने सूचना मिलने पर 7 गट्टे जप्त किये थे और 2 नाबालिगों के साथ बड़नगर के युवक को पकड़ा था। पुलिस को शहर के आसपास मार्गो पर भी नजर रखना होगी। पतंगबाज इंदौर, देवास और आसपास के जिलों से खूनी डोर खरीदकर ला सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed