आगर रोड कृषि उपज मंडी की सफाई व्यवस्था बिगड़ी, नाला चौक मंडी परिसर में भराया गंदा पानी  मंडी परिसर तालाब में हुआ तब्दील 

0
उज्जैन। पिछले कई दिनों से कृषि उपज मंडी में गंदगी का आलम है। सफाई नहीं होने की वजह से यहां के नाले नालियां चौक हो गए हैं और गंदा पानी सड़क व परिसर में फैला हुआ है तथा इस वजह से मंडी परिसर तालाब में तब्दील हो गया है। यह स्थिति काफी समय से बनी हुई है। लेकिन इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा है। परिसर में गंदा पानी भरा होने की वजह से यहां उपज लेकर  आने वाले किसान व व्यापारियों का बदबू से बुरा हाल है तथा गंदगी की वजह से मच्छर पनप रहे हैं और बीमारी फैलने का खतरा मंडरा रहा है। लेकिन अभी तक इस नाले की सफाई करने के लिए कोई प्रयास नहीं किया जा रहे हैं। मजबूरी वश ऐसे माहौल में यहां आने वाले किसानों व व्यापारियों को काम करना पड़ रहा है। लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। मंडी में हालात इतने बिगड़ गए हैं कि गंदे नाले के पानी की निकासी नहीं होने से गोदामों के सामने सडक़ पर पानी भर गया है। मंडी व्यापारियों का कहना है कि नाले की सफाई नहीं होने की वजह से यह अक्सर चौक हो जाता है और इसका गंदा पानी सड़क पर व मंडी परिसर में बहने लगता है।
किसानों को ऐसे माहौल में ही समय व्यतीत करना पड़ रहा
शहर की चिमनगंज कृषि उपज मंडी जिले के किसानों की वह जगह है, जहां उनकी मेहनत द्वारा उगाई गई फसल का वाजिब दाम मिलता है। मंडी में तडक़े किसानों का आना-जाना शुरू हो जाता है। उपज आदि रखने के लिए यहां गोदाम बनाए गए हैं। माल की अधिकता की वजह से यहां शेड भी हैं, जिनमें किसान अपनी फसल रखता है। किसानों के लिए प्रशासन ने भोजन, पानी आदि की व्यवस्थाएं की हैं लेकिन वह दिखावा मात्र हैं। आलम यह है कि यहां किसानों सहित ग्राहकों को सुविधाओं का लाभ ही नहीं मिल पा रहा है।  वहीं पिछले कई दिनों से साफ सफाई व्यवस्था भी बिगड़ी हुई है। इस कारण किसानों को ऐसे माहौल में ही मंडी में रहना पड़ रहा है। जबकि मंडी में प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग आते हैं। इनमें शहर सहित ज्यादातर ग्रामीण अंचल के लोग रहते हैं।
बीमारी  फैलने का खतरा
 कृषि उपज मंडी में गणेश मंदिर के समीप नाला चौक होने की वजह से उसका गंदा पानी सड़क व मंडी परिसर में फैल गया है। लोगों का गंदगी व बदबू से बुरा हाल है तथा पिछले कई दिनों से नाले का पानी परिसर में  भरा है और  मच्छर पनप रहे हैं तथा बीमारियां फैलने की आशंका बनी हुई है।
मंडी परिसर में भरा पानी
मंडी प्रांगण में गोदामों के सामने बनी सडक़ ओर परिसर पर गंदे नाले का पानी  भरा  है। निकासी नहीं होने से पिछले कई दिनों से स्थिति बन रही है।
नियमित नहीं हो रही सफाई
कृषि उपज मंडी की हालत से साफ नजर आ रहा है कि यहां के नाले नालियों की नियमित सफाई नहीं हो रही है इसकी वजह से यहां के नाले चौक हो रहे हैं और इन नाले नालियों का गंदा पानी परिसर में भरा
हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed