इंदौर में मप्र लोक सेवा आयोग के खिलाफ अभ्यर्थियों का प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी रहा
इंदौर। मप्र लोक सेवा आयोग के खिलाफ अभ्यर्थियों का प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी रहा। अपनी मांगों को लेकर अभ्यर्थी लगातार 60 घंटों से आयोग कार्यालय के बाहर डटे हुए हैं, लेकिन आयोग के पास इसका हल निकालने के लिए समय नहीं है। शुक्रवार को भी अभ्यर्थियों का धरना जारी रहा। इस दौरान प्रशासन ने धरना खत्म करने के लिए दबाव बनाकर कार्रवाई का डर दिखाया, लेकिन धरने पर बैठे अभ्यर्थी अपनी मांगों पर अड़े रहे और बोले, कुछ भी कर लो, हम नहीं झुकेंगे।
बुधवार को पैदल मार्च कर दोपहर 12 बजे आयोग कार्यालय पहुंचे सैंकड़ों अभ्यर्थी शुक्रवार को भी डटे रहे। कड़कड़ाती ठंड और प्रशासन का दबाव भी उन्हें वहां से डिगा नहीं सका। 60 घंटे बाद भी अभ्यर्थी परीक्षाओं की कॉपियां दिखाने, 100 फीसदी रिजल्ट जारी करने, 2025 की परीक्षा 700 पदों पर करवाने जैसी कई मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। आयोग की ओर से बातचीत की कोई पेशकश नहीं की गई। इधर, जिला प्रशासन सुबह से अभ्यर्थियों को डराने-धमकाने की कोशिश कर रहा है। प्रशासन की ओर से धरना खत्म नहीं करने पर कार्रवाई तक की बात कही गई है, लेकिन अभ्यर्थी बिना डरे अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं। गुरुवार रात आठ बजे से राधे जाट और अरविंद भदौरिया अनशन पर बैठे हैं।