हेलीपेड़ नहीं सड़क पर उतरा मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर

0

इंदौर अब तक इंदौर में एयरपोर्ट और पीटीएस पर ही हेलीकॉप्टर लैंड किया जाता रहा है। पहली बार शुक्रवार को एमआर-12 की नवनिर्मित सड़क पर हेलीकॉप्टर उतारा गया। इसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव खुद सवार थे। सिंहस्थ 2028 को देखते हुए सड़कों के जाल बिछाए जा रहे हैं। इसमें 185 करोड़ की लागत से एमआर 12 का निर्माण भी हो रहा है। अरबिंदो अस्पताल के सामने से 3.5 किमी का हिस्सा तैयार है। आगे की सड़क का काम चल रहा है, जिसके लिए बाधाओं को दूर किया जा रहा है। यहां से सीएम आगर के लिए रवाना भी हुए। उज्जैन, धार, रतलाम की तरफ से आने वाले यात्री जो भोपाल या खंडवा की तरफ जाना चाहते हैं, वे शहर में आए बगैर बाहर जा सकते हैं। भौरासला, कुम्हेड़ी, भांग्या, शकरखेड़ी, लसूड़ियामोरी, तलावली चांदा और अरण्या से होकर गुजरती है। बता दे कि सिंहस्थ-2028 के लिए प्रदेश में सड़कों के जाल बिछाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में इंदौर में एमआर-12 की गुणवत्ता परखने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का हेलिकॉप्टर बीच सड़क पर उतरा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed